Oct 23, 2023

​मिसेज की इन अदाओं पर फिसला था मुकेश अंबानी का दिल, साड़ी में देख आप भी होंगे कायल

अवनि बागरोला

पैठणी सिल्क साड़ी

नारंगी रंग की ये एम्ब्रॉयडरी और टैसल वर्क वाली साड़ी में नीता अंबानी बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं।

Credit: Instagram

बनारसी साड़ी

गोल्डन वर्क वाली ये नीली बनारसी साड़ी को नीता ने ओपन पल्ला स्टाइल में बहुत ही एलिगेंस के साथ ड्रेप किया है। आप भी ऐसी साड़ीं संग कंट्रास्ट की ज्वेलरी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

बैंगनी साड़ी

क्लासिक पैटर्न की ये बैंगनी साड़ी नीता की सादगी में चार चांद लगा रही है, आप इस साड़ी को करवा चौथ पर गोल्डन ब्लाउज संग भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

मेहंदी ग्रीन साड़ी

गोल्डन और मेहंदी ग्रीन शेड की ये सिल्क साड़ी नीता पर खूब रॉयल लग रही है। चोकर सेट और मांग टीका से भी इसका लुक खूब खिलेगा।

Credit: Instagram

सफेद गोल्डन साड़ी

वाइट और गोल्डन शेड की ये क्लासी साड़ी और नीता का पर्ल नेकलेस गजरा लुक किसी महारानी से कम नहीं लग रहा है।

Credit: Instagram

लाल साड़ी

करवा चौथ पर पिया को रिझाना है तो नीता अंबानी की ये लाल सिल्क की साड़ी भी कुछ कम नही लगेगी। आप इसके साथ सीक्वेंस का हॉल्टर नेक वाला ब्लाउज पहने।

Credit: Instagram

पिंक साड़ी

पेस्टल पिंक शेड की ये साड़ी भी नीता पर खूब सज रही है, आप करवा चौथ पर इसके साथ कंट्रास्ट की ज्वेलरी स्टाइल करें।

Credit: Instagram

ईशा की साड़ी

साड़ियों के मामले में मां नीता को बिटिया ईशा भी कांटे की टक्कर देती हैं। आप भी सिल्क या बनारसी साड़ी पर वेलवेट का ब्लाउज पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

बहू नहीं कम

बेटी के साथ साथ अंबानियों की बहू श्लोका भी कुछ कम नहीं हैं, प्लीट्स स्टाइल की श्लोका की ये बैंगनी सिल्क साड़ी बोट नेक सीक्वेंस ब्लाउज संग कमाल लग रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर आई क्यूट सी शहजादी के लिए बेस्ट हैं A से Z तक के ये नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें