Oct 5, 2023
मुकेश और नीता अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल का कायल हर कोई है। कपड़े, गहने से लेकर अंबानियों का खानपान भी खूब चर्चा में रहता है।
Credit: Instagram
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल के साथ साथ सादगी की भी खूब चर्चा होती है।
मुकेश अंबानी को उनके परिवार के लोगों से लेकर कंपनी का स्टाफ तक भी खूब चाहता है।
मुकेश को उनकी कंपनी के लोग MDA नाम से बुलाते हैं, जो मुकेश धीरुभाई अंबानी का शॉर्ट फॉर्म है।
रिलायंस के स्टाफ का कहना है कि, मुकेश हमेशा ऑफिस एकदम समय पर आते हैं। तथा ऑफिस में उनके खानपान का नियम भी बहुत खास है।
जब कभी भी मुकेश ऑफिस में होते हैं, तो स्टाफ के साथ कैंटीन का खाना एकदम लंबी लाइन में लगकर ही लेते हैं।
मुकेश अंबानी के ऑफिस में भी शुद्ध शाकाहारी खाना मिलता है, और वे खुद ही खाना अपनी थाली में परोसते हैं। भेलपुरी का मैन्यू
रिलायंस के कैंटीन में वेज डिशेज के बेहतरीन ऑप्शन्स होते हैं, जिनमें इडली, डोसा, चटनी, भेलपुरी शामिल होती है।
बिजनेस मीटिंग्स में मुकेश अंबानी को वडापाव सर्व करना भी खूब पसंद है। मुकेश पर्सनली वडापाव और चाट चौपाटी वाली चीजें शौक से खाते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स