नाती-पोती को गोदी में उठाएं जमकर लाड करते हैं मुकेश अंबानी, फुर्सत में करते हैं ये काम
अवनि बागरोला
लाड-प्यार
अंबानी खानदान अक्सर ही अपनी सादगी और संस्कारों के लिए जाना जाता है। मुकेश और नीता अपने बच्चों से लेकर बच्चों के बच्चों संग भी खूब लाड प्यार से रहते हैं।
Credit: Instagram/X
पोती प्रेम
लाडली पोती वेदा संग मुकेश और नीता खूब प्रेम से रहते हैं। हाल ही में नीता के जन्मदिन की पार्टी में वेदा की पहली तस्वीर सामने आई थी।
Credit: Instagram/X
नातिन संग क्वालिटी टाइम
अक्सर ही मुकेश अंबानी नातिन आदिया को गोदी में उठाएं घूमते नजर आते हैं।
Credit: Instagram/X
क्यूट बेबी
ईशा अंबानी के दोनों ही बच्चों को नानी-नाना का साथ खूब भाता है।
Credit: Instagram/X
प्यारे नाना
आदिया संग प्यारे नाना मुकेश की फोटो खूब प्यारी है। फोटो में साफ है कि वे बच्चों के बच्चों से कितना प्रेम और स्नेह रखते हैं।
Credit: Instagram/X
प्यारा परिवार
नाती-पोते के साथ मुकेश और नीता अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।
Credit: Instagram/X
नहीं कोई तुलना
बेशक ही दुनिया की सारी खुशियां एक तरफ और नाना-दादा बनने की खुशी एक तरफ ही होती है।
Credit: Instagram/X
पोता प्रेम
पोते पृथ्वी संग भी मुकेश अपना क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं। अक्सर ही फुर्सत में वे बच्चों को गोदी या कंधे पर बैठाकर सैर करवाते हैं।
Credit: Instagram/X
खुशी का नहीं ठिकाना
आदिया, कृष्णा, पृथ्वी, वेदा संग मुकेश खूब खुश नजर आते हैं।
Credit: Instagram/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: V अक्षर से क्यूट से बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम