Oct 22, 2023

​लाडले बेटों के साथ ऐसा सलूक करते हैं मुकेश अंबानी, रिश्ता देख आप भी झुकाएंगे सिर

अवनि बागरोला

जैसे पिता वैसे बच्चे

अंबानी परिवार की लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ उनकी सादगी और संस्कारों की भी अक्सर चर्चा होती है। फोटोज में साफ है कि कैसे पीढ़ी दर पीढ़ी अंबानियों की एकता और पिता प्रेम छलक रहा है।

Credit: Instagram/Twitter

ऐसा है रिश्ता

मुकेश अंबानी का अपने तीनों ही बच्चों के साथ रिश्ता खूब मीठा और हंसी-मजाक वाला है।

Credit: Instagram/Twitter

करते हैं खूब बातें

मुकेश के बच्चों के बाद से ही काम और परिवार को बराबर का समय दिया है। ऐसे में अनंत, आकाश, ईशा अपने पिता से मन की सारी बातें कर लेते हैं।

Credit: Instagram/Twitter

काम में साथ

मुकेश ने कभी भी अपने बच्चों को नालायक नहीं समझा, काम में उन्होने हमेशा से सबको छोटी-बड़ी जिम्मेदारियां सौपी हैं।

Credit: Instagram/Twitter

केयरिंग फादर

मुकेश का बच्चों के साथ बहुत ही अच्छा सलूक रहा है, वे हमेशा तीनों बच्चों के लिए खासतौर से सबसे छोटे लाडले अनंत के लिए खूब केयरिंग और सपोर्टिंग रहे हैं।

Credit: Instagram/Twitter

हर कदम पर साथ

बिजनेस मीटिंग्स से लेकर धार्मिक यात्राओं तक पर मुकेश बच्चों को साथ लेकर जाते हैं।

Credit: Instagram/Twitter

बहू से प्यार

बेटों के साथ साथ मुकेश को बहुओं से भी खूब लगाव और स्नेह है।

Credit: Instagram/Twitter

प्यारे ससुर

दोनों बहुओं के लिए मुकेश ससुर नहीं पिता ही हैं, बेशक बेटों से ज्यादा वे बहुओं को लाड करते हैं।

Credit: Instagram/Twitter

नहीं किया फर्क

मुकेश ने कभी भी अपने तीनों बच्चों में किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं किया, और बच्चों के प्रति यही सलूक देख अंबानियों के लिए आदर में झुक जाना चाहिए।

Credit: Instagram/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: C अक्षर से क्यूट से सुंदर से बेटे के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें