Jan 2, 2023
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और एशिया के दूसरे सबसे रईस मुकेश अंबानी के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है।
Credit: Timesnow Hindi
बीते गुरुवार को उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट के साथ रोका हुआ है।
Credit: Timesnow Hindi
बता दें राधिका अनंत की बचपन की दोस्त हैं और दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
राधिका एक बिजनेस परिवार से आती हैं। वह एक मशहूर बिजनेसमैन और एंकोर ग्रुप के सीईओ विरेन मर्चेंट की बेटी हैं।
Credit: Timesnow Hindi
आपको बता दें मुकेश अंबानी के तीन समधी हैं और तीनों के पास बेशुमार दौलत है।
Credit: Timesnow Hindi
सबसे पहले हम बात करते हैं मुकेश अंबानी कि बेटी ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल की। अजय पीरामल ग्रुप के सीईओ हैं। अजय देश के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय पीरामल की नेटवर्थ करीब 3 अरब डॉलर है।
Credit: Timesnow Hindi
अंबानी परिवार की बड़ी बहु श्लोका मेहता के पिता रसेल मेहता रोजी ब्लू कंपनी के एमडी हैं। Rosy Blue दुनिया के टॉप डायमंड कंपनियों में से एक है।
Credit: Timesnow Hindi
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रसेल मेहता की नेटवर्थ करीब 3000 करोड़ से ज्यादा है, 12 से अधिक देशों में उनका हीरे का कारोबार फैला हुआ है।
Credit: Timesnow Hindi
वहीं राधिका मर्चेंट के पिता और मुकेश अंबानी के होने वाले समधी विरेन मर्चेंट एंकोर कंपनी के सीईओ हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो विरेन की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है। अंबानी के तीनों समधी एक से बढ़कर एक दौलतमंद हैं।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!