Aug 9, 2023

​छोटी छोटी बहनों के बड़े भइया हैं मुकेश अंबानी, ये रही अनदेखी तस्वीरें​

अवनि बागरोला

पुरानी तस्वीर

अंबानी परिवार की ये फैमिली फोटो बेशक बहुत ही प्यारी है। तस्वीर में मुकेश अनिल अपनी बहनों संग हसीन पल बिताते नजर आ रहे हैं।

Credit: Twitter

बुआ सास

दीप्ती साळगावकर की अंबानी बहू राधिका मर्चेंट संग वाली ये फोटो भी बहुत बढ़िया है। फोटो से साफ है कि, बुआ सास और छोटी बहू का रिश्ता कितना प्यारा है।

Credit: Twitter

दो बहनों के भाई

अनिल संग मुकेश अंबानी की दो प्यारी बहने भी हैं, मुकेश की अंबानी नीना और दीप्ती अक्सर शादी पार्टी में अंबानियों के साथ स्पॉट होती हैं।

Credit: Twitter

मुकेश और नीना

श्री प्रणब मुखर्जी के संग वाली तस्वीर में भाई मुकेश और नीना का प्यारा बंधन जाहिर हो रहा है।

Credit: Twitter

ननद भाभी

ननद दीप्ती संग नीता और कोकिलाबेन की फोटो भी प्यारी है।

Credit: Twitter

पापा की छवि

धीरूभाई की लाड़ली बिटिया नीना का पिता के लिए प्रेम तस्वीर में साफ झलक रहा है।

Credit: Twitter

मामी-भतीजी

भतीजी की शादी में मामी नीता खूब सज धज कर पहुंची थीं।

Credit: Twitter

स्टाइलिश बहनें

मुकेश की दोनों ही बहने स्टाइल और खूबसूरती के मामलें में भाभी नीता को कांटे की टक्कर देती हैं।

Credit: Twitter

मामा-बुआ की बेटियां

ईशा का भी अपनी बुआ की बेटियों संग खूब स्नेह है।

Credit: Twitter

राखी

अनिल अंबानी संग वाली राखी की ये तस्वीर भी बहुत ही अनमोल है। दोनों बहने सूट पहन प्यारे भाई की आरती कर रही हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: यूपी की ये मिठाइयां मानी जाती हैं सर्वोत्तम भोग, हर देवी-देवता की हैं पसंद