​ठाट-बाट में एंटीलिया से आगे है अंबानियों का दुबई वाला घर, फोटो देख कहेंगे 'Wallah Habibi'

Aug 23, 2023

अवनि बागरोला

नीता-मुकेश अंबानी

मुकेश और नीता अंबानी देश के उन चर्चित चेहरों और परिवारों की लिस्ट में शामिल हैं। जिनकी कमाई और रहन सहन का तरीका अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है।

Credit: Twitter

गजब लाइफस्टाइल

अंबानी खानदान की लग्जरी वाली लाइफस्टाइल का कायल हर कोई है। मां नीता से लेकर अंबानी बहू-बेटों को भी महंगे घड़ी, कपड़े, प्रॉपर्टीज का खूब शौक है।

Credit: Twitter

करोड़ों का घर

मुकेश अंबानी का मुंबई में करीब 15000 करोड़ का घर है, जहां वे अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं।

Credit: Twitter

दुबई में प्रॉपर्टीज

एंटीलिया की तरह ही दुबई से लेकर स्टोक पार्क तक में मुकेश अंबानी ने करोड़ों की प्रॉपर्टीज खरीदी हैं।

Credit: Twitter

दुबई का सबसे महंगा घर

मुकेश ने करीब 650 करोड़ में दुबई के पाम जुमेराह का सबसे महंगा घर खरीदा है।

Credit: Twitter

बेटे के लिए गिफ्ट

दुबई वाला ये लग्जरी 10 कमरे, प्राइवेट स्पा, पूल और ढेरों सुख सुविधाओं वाला घर मुकेश ने बेटे अनंत को तोहफे में दिया है।

Credit: Twitter

इतने स्क्वेयर फीट का प्लॉट

पाम जुमेराह के नॉर्थ साइड वाला ये प्लॉट करीब 26,033 स्क्वेयर फीट का है। इस दो मंजिला घर में एंटीलिया से भी ज्यादा सुविधाएं हो सकती हैं।

Credit: Twitter

शानदार इंटीरियर

पूरे घर में इटालियन मार्बल और राजसी ठाट-बाट वाला इंटीरियर किया गया है। साथ ही साथ इस घर का अलग प्राइवेट बीच भी है।

Credit: Twitter

पूल और स्पा

रिपोर्ट्स है कि, अंबानी हाउस में बहुत बड़ा सा प्राइवेट स्पा और अंदर बाहर दो दो पूल भी हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन लोगों से बहुत डरते हैं अमिताभ बच्चन, खुद सबके सामने खोला राज

ऐसी और स्टोरीज देखें