एंटीलिया में अंबानियों ने डेढ़ साल तक नहीं किया था गृहप्रवेश, जाने क्यों नहीं लांघी चौखट
अवनि बागरोला
अंबानी परिवार
मुकेश और नीता अंबानी अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। भारत के महान अरबपति के घर एंटीलिया की भी खूब चर्चा रहती है।
Credit: Twitter
एंटीलिया
मुंबई के सबसे पॉश इलाके में बसा मुकेश अंबानी का 27 मंजिला एंटीलिया अंदर से लेकर बाहर तक बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है।
Credit: Twitter
6 साल में हुआ तैयार
2004 में शुरु होकर 2010 में एंटीलिया पूरी तरह बनकर तैयार हुआ था। पूरे घर की बनावट विदेशी लोगों द्वारा गजब अंदाज में की गई है।
Credit: Twitter
दूसरा सबसे महंगा घर
मुकेश अंबानी का घर दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। 27 मंजिल वाले घर में 4 मंजिल पार्किंग से लेकर हेलिपेड, आईसक्रीम पार्लर, बड़े-बड़े हॉल आदि सब कुछ है।
Credit: Twitter
नहीं किया गृहप्रवेश?
रिपोर्ट्स के अनुसार 2010 में घर बनकर तैयार होने के बावजूद भी मुकेश अंबानी और परिवार ने एंटीलिया में लंबे समय तक गृहप्रवेश नहीं किया था।
Credit: Twitter
डेढ़ साल किया इंतजार
अंबानी परिवार साल 2011 के अंत में जाकर एंटीलिया में शिफ्ट हुआ था। जबकि घर पूरा उसके डेढ़ साल पहले ही बनकर रेडी हो गया था।
Credit: Twitter
क्या था राज
एंटीलिया में देरी से शिफ्ट होने के पीछे का कारण वास्तु दोष था।
Credit: Twitter
करवाई थी पूजा
एंटीलिया में शिफ्ट होने से पहले अंबानियों ने घर में 50 पंडितों को बुलाकर पूजा पाठ करवाया था, जिससे वास्तु दोष से मुक्ति हुई थी। पूरा अंबानी खानदान ही पूजा-पाठ पर बहुत विश्वास करता है।
Credit: Twitter
नहीं हुई पुष्टि
2002 में मुस्लिम चेरीटेबल ट्रस्ट से खरीदी जमीन पर बने एंटीलिया में किसी प्रकार का वास्तु दोष था इस बात की पुष्टि अंबानी परिवार में से किसी ने नहीं की है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: लटकों-झटकों में सबसे आगे रहती हैं बी टाउन की ये बहने, देखें शानदार जोड़ियां