मुकेश अंबानी के घर ऐसे बनती है रोटियां, Photos देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Apr 27, 2023

अवनि बागरोला

आलिशान लाइफस्टाइल

भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की लग्जरी वाली लाइफस्टाइल अक्सर सुर्खियों में रहती है।

Credit: Instagram/Indiamart

शौकीन परिवार

मुकेश ही नहीं पूरा अंबानी परिवार स्टाइल और रईस शौक के मामले में आगे है। अंबानी खानदान के जीवन से जुड़ी बातों को जानना लोगों को बड़ा पसंद आता है।

Credit: Instagram/Indiamart

खानपान की चर्चा

व्यापार, लाइफस्टाइल और फैशन के साथ साथ अंबानी परिवार का खानपान भी बहुत चर्चा में रहता है।

Credit: Instagram/Indiamart

घर का खाना पसंद

पूरा अंबानी परिवार शुद्ध शाकाहारी भोजन खाना पसंद करता है, तथा खुद मुकेश को केवल घर का बना साधारण हिंदूस्तानी या गुजराती खाना ही पसंद है।

Credit: Instagram/Indiamart

ऐसे बनता है खाना

एक वायरल वीडियो में सामने आया कि, मुकेश अंबानी के आलिशान एंटीलिया हाउस में बड़ी बड़ी होटलों जैसे खाना बनता है।

Credit: Instagram/Indiamart

हज़ारो की तादाद

वीडियो में दावा किया गया है कि, अंबानी हाउस में मशीन के माध्यम से रोटी बनती है। जिसमें से मात्र एक मिनट के अंदर हजारों रोटियां निकलती हैं।

Credit: Instagram/Indiamart

बढ़िया रोटी

बड़ी होटल और समारोह के लिए भी इसी रोटी वाली मशीन से बढ़िया स्वाद वाली रोटियां बनती है। ये मशीन अलग अलग आकार में मार्केट में उपलब्ध हैं।

Credit: Instagram/Indiamart

नहीं लगती मेहनत

इस रोटी मेकिंग मशीन में आटा भी अपने आप ही गूंथ जाता है, तथा रोटियां भी खुद गोल आकार की होकर सिक जाती हैं।

Credit: Instagram/Indiamart

लाखों की कीमत

मशीन बनाने वाले व्यक्ति ने दावा किया है कि, ऐसी ही एक मशीन मुकेश अंबानी के घर पर भी है। मार्केट में ये मशीन हज़ारों से लेकर लाखों रुपयों तक की कीमत में उपलब्ध है।

Credit: Instagram/Indiamart

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रेगनेंसी मे ये खास डाइट ले रही टीवी की सिमर, देखे Dipika Kakkar का प्रेगनेंसी डाइट प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें