Oct 29, 2023

​करोड़ों कमाकर भी इतनी सादी रोटियां खाते है मुकेश अंबानी, जाने किस आटे से बनती है खास चपाती

अवनि बागरोला

लग्जरी लाइफस्टाइल, एकता, बिजनेस माइंड के साथ साथ अंबानी परिवार अपनी सादगी और संस्कारों के लिए भी खूब जाना जाता है।

Credit: Instagram/X

Happy Karwa Chauth Wishes LIVE

परिवार के साथ मुकेश और नीता अंबानी का घर एंटीलिया भी बहुत ज्यादा खास है, 27 मंजिला घर में खास कमरों के साथ साथ बहुत ही शानदार सा किचन भी है।

Credit: Instagram/X

Karwa Chauth 2023 LIVE

मुकेश-नीता के साथ साथ उनका पूरा परिवार ही खानपान का खूब शौक रखता है। सभी को देसी इंडियन और गुजराती ट्रेडिशनल खाना काफी अच्छा लगता है।

Credit: Instagram/X

Karwa Chauth Date, Muhurat 2023

घर का खाना

मुकेश अंबानी को घर का सादा रोटी, दाल-सब्जी वाला खाना ही पसंद है। बता दें कि अंबानी परिवार शुद्ध शाकाहारी भोजन करता है।

Credit: Instagram/X

ऐसे बनता है खाना

मुकेश अंबानी के घर सादा खाना भी बड़े ही आलीशान स्टाइल में बनता है, जैसे ताज, मैरियट जैसी बड़ी बड़ी होटलों में बनता है।

Credit: Instagram/X

वीडिया हुआ था वायरल

एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि, एंटीलिया में खास अंदाज में रोटियां बनती है। जिससे एक ही मिनट में कम से कम हजारों रोटियां तैयार होती है।

Credit: Instagram/X

बनती है खास रोटी

नीता मुकेश अंबानी के घर खास रोटी बनाने वाली बहुत बड़ी मशीन लगी है। जिसमें खुद ही आटा भी गूंथ जाता है और गोल गोल रोटियां बन जाती है।

Credit: Instagram/X

स्वादिष्ट रोटी

मशीन वाली इन रोटियों का स्वाद भी बहुत अच्छा होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इन मशीनों की कीमत हजारों से लेकर लाखों तक की होती है।

Credit: Instagram/X

रोटी के साथ खाते हैं ये

मुकेश अंबानी की पत्नी को रोटी संग फिट रहने के लिए प्रोटीन वाली दाल, सब्जी और चुकंदर लेना पसंद है।

Credit: Instagram/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिल्क की साड़ियों में खूब लटके झटके मारतीं हैं रेखा, अदाएं देख बड़े बड़े शहंशाह भी फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें