मुकेश अंबानी को घर का सादा रोटी, दाल-सब्जी वाला खाना ही पसंद है। बता दें कि अंबानी परिवार शुद्ध शाकाहारी भोजन करता है।
Credit: Instagram/X
ऐसे बनता है खाना
मुकेश अंबानी के घर सादा खाना भी बड़े ही आलीशान स्टाइल में बनता है, जैसे ताज, मैरियट जैसी बड़ी बड़ी होटलों में बनता है।
Credit: Instagram/X
वीडिया हुआ था वायरल
एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि, एंटीलिया में खास अंदाज में रोटियां बनती है। जिससे एक ही मिनट में कम से कम हजारों रोटियां तैयार होती है।
Credit: Instagram/X
बनती है खास रोटी
नीता मुकेश अंबानी के घर खास रोटी बनाने वाली बहुत बड़ी मशीन लगी है। जिसमें खुद ही आटा भी गूंथ जाता है और गोल गोल रोटियां बन जाती है।
Credit: Instagram/X
स्वादिष्ट रोटी
मशीन वाली इन रोटियों का स्वाद भी बहुत अच्छा होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इन मशीनों की कीमत हजारों से लेकर लाखों तक की होती है।
Credit: Instagram/X
रोटी के साथ खाते हैं ये
मुकेश अंबानी की पत्नी को रोटी संग फिट रहने के लिए प्रोटीन वाली दाल, सब्जी और चुकंदर लेना पसंद है।
Credit: Instagram/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सिल्क की साड़ियों में खूब लटके झटके मारतीं हैं रेखा, अदाएं देख बड़े बड़े शहंशाह भी फिदा