मां के पुराने गहने पहन भाई की शादी में पहुंची ईशा अंबानी, ऐसे रिपीट किया वायरल लुक

Mar 5, 2024

अवनि बागरोला

अनंत राधिका की शादी

अनंत और राधिका के प्री वेडिंग की धूम चारों तरफ छाई हुई है। प्री वेडिंग का जश्न मनाने के लिए पूरा अंबानी परिवार ही गजब अंदाज में तैयार हुआ था।

Credit: Instagram

Chota Kailash

दूल्हे की बहन

ऐसे में दूल्हे की बहन ईशा भी हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले टिशू लहंगे में गजब ढा रही थीं।

Credit: Instagram

Wednesday Morning Wishes

हार ने लूटी महफिल

ईशा के लहंगे के साथ उनका हीरे और एमरल्ड जड़ा हुआ ये बड़ा सा हार भी खूब सुर्खियां बटौर रहा है।

Credit: Instagram

Weight Gain Foods

महारानी लुक

गोल्डन लहंगे के साथ ईशा ने केवल डायमंड और एमरल्ड की ज्वेलरी फ्लॉन्ट नहीं की थी। बल्कि इन गहनों से उनकी मां नीता का खास रिश्ता भी है।

Credit: Instagram

मां के गहने

ईशा ने भाई अनंत की हस्ताक्षर सेरेमनी के लिए मां नीता के गहनों को अपने खास अंदाज में स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

नीता जी ने पहना

हीरों और एमरल्ड्स वाला ये हार नीता अंबानी ने आकाश की शादी में गुलाबी लहंगे के साथ स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

हुई थी चर्चा

आकाश की शादी में भी नीता जी के इस बड़े के हीरों वाले हार की खूब चर्चा हुई थी। झालर पैटर्न वाले इस हार की कीमत बेशक करोड़ों में होगी।

Credit: Instagram

बारीक डिजाइन

बारीक कटवर्क वाली डिजाइन के साथ बना ये हार, इसकी झुमकियां, मांग टीका और नथ अपने आप में ही महफिल लूटने के काबिल हैं।

Credit: Instagram

क्या था अलग?

ईशा और नीता जी के लुक में केवल दोनों का मांग टीका अलग था। ईशा ने अनंत की शादी के लिए इसी हार और काने के के साथ दूसरे स्टाइल का मांग टीका एड किया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सोने से पहले ये काम जरूर करती हैं जया किशोरी, खुद खोला सीक्रेट​

ऐसी और स्टोरीज देखें