Mar 5, 2024
अवनि बागरोलाअनंत और राधिका के प्री वेडिंग की धूम चारों तरफ छाई हुई है। प्री वेडिंग का जश्न मनाने के लिए पूरा अंबानी परिवार ही गजब अंदाज में तैयार हुआ था।
Credit: Instagram
ऐसे में दूल्हे की बहन ईशा भी हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले टिशू लहंगे में गजब ढा रही थीं।
Credit: Instagram
ईशा के लहंगे के साथ उनका हीरे और एमरल्ड जड़ा हुआ ये बड़ा सा हार भी खूब सुर्खियां बटौर रहा है।
Credit: Instagram
गोल्डन लहंगे के साथ ईशा ने केवल डायमंड और एमरल्ड की ज्वेलरी फ्लॉन्ट नहीं की थी। बल्कि इन गहनों से उनकी मां नीता का खास रिश्ता भी है।
Credit: Instagram
ईशा ने भाई अनंत की हस्ताक्षर सेरेमनी के लिए मां नीता के गहनों को अपने खास अंदाज में स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
हीरों और एमरल्ड्स वाला ये हार नीता अंबानी ने आकाश की शादी में गुलाबी लहंगे के साथ स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
आकाश की शादी में भी नीता जी के इस बड़े के हीरों वाले हार की खूब चर्चा हुई थी। झालर पैटर्न वाले इस हार की कीमत बेशक करोड़ों में होगी।
Credit: Instagram
बारीक कटवर्क वाली डिजाइन के साथ बना ये हार, इसकी झुमकियां, मांग टीका और नथ अपने आप में ही महफिल लूटने के काबिल हैं।
Credit: Instagram
ईशा और नीता जी के लुक में केवल दोनों का मांग टीका अलग था। ईशा ने अनंत की शादी के लिए इसी हार और काने के के साथ दूसरे स्टाइल का मांग टीका एड किया था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स