एंटीलिया से कुछ कम नहीं है ईशा अंबानी का ससुराल, पति संग इतने करोड़ के महल पर करती हैं राज

Mar 9, 2024

अवनि बागरोला

मुकेश अंबानी की बेटी

मुकेश और नीता अंबानी की लाडली बिटिया ईशा की खूबसूरती, फैशन सेंस तो लाइफस्टाइल अक्सर ही सुर्खियों में रहती है।

Credit: Instagram/BCCL

IRCTC North India PKG

ईशा के पति

लाइफस्टाइल के मामले में ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल भी कुछ कम नहीं हैं। 5.38 अरब डॉलर की कुल संपत्ति वाले आनंद गजब लग्जरी जिंदगी जीते हैं।​

Credit: Instagram/BCCL

IRCTC Kashmir Package

करोड़पति परिवार

ईशा के करोड़पति परिवारों के साथ साथ उनके घर भी खूब चर्चा बटोरते हैं। बता दें कि ईशा का ससुराल भी मुकेश अंबानी के 15000 करोड़ के एंटीलिया से कम नहीं है।

Credit: Instagram/BCCL

Healthy Aging Tips

ईशा अंबानी का घर

ईशा अंबानी पति आनंद और बच्चों के साथ मुंबई के वर्ली में इस सी फेसिंग आलिशान पांच मंजिला घर में रहती हैं। जो खूबसूरती और लग्जरी में किसी से कम नहीं।

Credit: Instagram/BCCL

करोड़ों का घर

ईशा को ये घर शादी में ससुराल वालों से मिला था। अजय और स्वाति पीरामल का बहू बेटे को दिया ये तोहफा करीब 450 करोड़ के आस पास का है।

Credit: Instagram/BCCL

बेहद खूबसूरत

ईशा अंबानी के घर में बड़े बड़े बहुत आलीशान सोफा, काउच लगे हैं। जो बैठक एरिया की शान में चार चांद लगाते हैं।

Credit: Instagram/BCCL

भव्य झूमर

इस पांच मंजिला घर में भी एंटीलिया की तरह ही बड़े बड़े भव्य झूमर लगे हैं।

Credit: Instagram/BCCL

मॉर्डन डिजाइन

वाइट और गोल्ड की थीम वाले इस घर का डिजाइन बहुत मॉडर्न है। घर का इंटीरियर और बाहर का लुक भी काफी अनोखा है।

Credit: Instagram/BCCL

बच्चों का कमरा

ईशा के ट्विन्स आदिया और कृष्णा का कमरा भी बहुत प्यारा है। जिसमें उनके लिए खास अल्मारी और खूब सारे खेल-खिलौने हैं।

Credit: Instagram/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: S अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें