Dec 9, 2023

मुकेश अंबानी की लाडली बिटिया ईशा के शौक हैं निराले, करोड़ों कमाकर भी पहनतीं हैं ऐसे कपड़े

अवनि बागरोला

मुकेश और नीता अंबानी की लाडली बिटिया ईशा खूबसूरती के साथ बिजनेस और परिवार चलाने में भी किसी से पीछे नहीं हैं।

Credit: Instagram

Morning Wishes

सादगी, संस्कार और बेहतरीन व्यक्तित्व वाली ईशा के शौक भी कुछ कम निराले नहीं हैं।

Credit: Instagram

New Year Package

प्यारी बेटी

ईशा को पिता मुकेश से खास लगाव है, ईशा अक्सर ही अपनी सक्सेस का श्रेय पिता को देती हैं।

Credit: Instagram

रिपीट करतीं हैं चीजें

ईशा की सबसे अच्छी बातों में से ये बात खास है कि, वे करोड़पति होने के बावजूद अपने कपड़े रिपीट करना पसंद करतीं हैं।

Credit: Instagram

मिक्स मैच करना है पसंद

ईशा को नए-पुराने कपड़ों के साथ अलग अलग स्टाइल की मां, भाभी की ज्वेलरी मिक्स मैच करके पहनने का भी खूब शौक है।

Credit: Instagram

पार्टी क्वीन

मुकेश अंबानी की संस्कारी बिटिया को पार्टी करने का भी खूब शौक है।

Credit: Instagram

समाज के लिए काम

ईशा समाज में सुधार के लिए कई सारे छोटे बड़े काम करतीं रहती हैं।

Credit: Instagram

देसी गर्ल

वेस्टर्न से ज्यादा बेशक ही मुकेश नीता अंबानी की बिटिया को देसी इंडियन कपड़ों का शौक है। ईशा के पास सूट, साड़ी तो लहंगों का भी बेहतरीन कलेक्शन है।

Credit: Instagram

फैशन का जलवा

ईशा फैशन के मामले हर बॉलीवुड एक्ट्रेस को कांटे की टक्कर देती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मीठे में Sonia Gandhi को पसंद है ये दो चीजें, सर्दियों में खूब पीती हैं कॉफी

ऐसी और स्टोरीज देखें