Dec 9, 2023
Credit: Instagram
ईशा को पिता मुकेश से खास लगाव है, ईशा अक्सर ही अपनी सक्सेस का श्रेय पिता को देती हैं।
ईशा की सबसे अच्छी बातों में से ये बात खास है कि, वे करोड़पति होने के बावजूद अपने कपड़े रिपीट करना पसंद करतीं हैं।
ईशा को नए-पुराने कपड़ों के साथ अलग अलग स्टाइल की मां, भाभी की ज्वेलरी मिक्स मैच करके पहनने का भी खूब शौक है।
मुकेश अंबानी की संस्कारी बिटिया को पार्टी करने का भी खूब शौक है।
ईशा समाज में सुधार के लिए कई सारे छोटे बड़े काम करतीं रहती हैं।
वेस्टर्न से ज्यादा बेशक ही मुकेश नीता अंबानी की बिटिया को देसी इंडियन कपड़ों का शौक है। ईशा के पास सूट, साड़ी तो लहंगों का भी बेहतरीन कलेक्शन है।
ईशा फैशन के मामले हर बॉलीवुड एक्ट्रेस को कांटे की टक्कर देती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स