Jul 9, 2024

ऐसा खाना खा कर दुश्मनों पर टूट पड़ते थे मुगल, मिलती थी 30 तेंदुए की ताकत

Suneet Singh

लड़ाका थे मुगल

मुगल लड़ाका कौम थी। उनका ज्यादातर समय जंग में बीतता। क्या आप जानते हैं कि जंग के दौरान क्या खाते थे मुगल?

Credit: facebook

इतना महंगा क्यों बिकता है केसर

रोटी और चावल

मुगल जंग के दौरान रोटी और चावल को तरजीह देते थे। दरअसल ये बनाने में आसान होते थे और पौष्टिक भी होते थे।

Credit: facebook

जंग के दौरान मुगलों के मेन्यू में पौष्टिक दालें भी होती थीं।

Credit: facebook

बात मांस की करें तो वो ज्यादातर बकरे या भैंसे का मांस खाते थे।

Credit: facebook

सब्जी में ज्यादातर मुगल आलू खाते थे।

Credit: facebook

जंग के दौरान मुगलों के खाने में घी का भरपूर इस्तेमाल होता था।

Credit: facebook

जंग के दौरान मुगलों की डाइट में ड्राई फ्रूट्स भी जरूर शामिल रहते थे।

Credit: facebook

मुगल सेना ऐसे ड्राइ फ्रूट्स खाती थी जिससे उन्हें तेंदुए सी ताकत मिलती थी।

Credit: facebook

मुगल केसर, इलायची और लौंग जैसे मसाले भी खूब इस्तेमाल करते थे।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: सफलता के शिखर पर बनाना है घर, गांठ बांध लें विकास दिव्यकीर्ति सर की ये 5 बातें

Find out More