Jul 7, 2023
मुगल काल में रानियां कितनी खूबसूरत होती थीं ये बात किसी से छुपी नहीं है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब कोई मेकअप प्रोडक्ट नहीं था तब भी वह इतनी खूबसूरत कैसे दिखती थीं?
Credit: House-Of-Neeta-Lulla
इसमें कोई शक नहीं कि मुगल काल में बेगमें दिखने में बेहद खूबसूरत हुआ करती थीं। वह अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए प्राकृतिक चीजों का ही इस्तेमाल करती थीं, जो आज के समय में भी प्रचलन में है।
Credit: House-Of-Neeta-Lulla
डॉ. आर नाथ ने अपनी किताब 'द प्राइवेट लाइफ ऑफ द मुगल्स' में भी बेगमों की खूबसूरती का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह त्वचा को चमकदार बनाने के लिए चंदन का लेप भी लगाती थीं।
Credit: Canva
मुगल काल में रानियां रंग को निखारने और झुर्रियां हटाने के लिए केसर का इस्तेमाल करती थीं। वह घोड़ी के दूध में केसर मिलाकर स्नान करती थी, जिससे बहुत लाभ मिलता था।
Credit: Canva
शहद में एंटीऑक्सीडेंट और हीलिंग तत्व होते हैं जो न केवल आपकी त्वचा और बालों को मॉइस्चराइज़ करते हैं। शहद को मलाई, चंदन और बेसन के साथ मिलाकर लगा सकती हैं।
Credit: Canva
मुगलकालीन रानियों के बाल बेहद चमकदार होते थे। आप भी नीम की पत्तियों को लगभग 15 मिनट तक उबालें और फिर शैम्पू करने के बाद उस पानी का उपयोग अपने बालों को धोने के लिए करें।
Credit: Canva
मुगलकालीन महिलाएं चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाती थीं। इससे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और पिंपल्स हटते हैं। इस फेस पैक को बनाना बहुत आसान है। आपको बस एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाब जल चाहिए। इसे मिलाएं और लगाएं।
Credit: Canva
पिसी हुई तुलसी की पत्तियां, बेसन और नींबू का एक अच्छा पैक बनाएं। अच्छी चमकदार चमक के लिए इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालें और इस मिक्सचर को नेचुरल टोनर के रूप में उपयोग करें।
Credit: Canva
जैतून के तेल से अपनी त्वचा और स्कैल्प को एक्सफोलिएट करें। जैतून के तेल, नींबू के रस और पानी की कुछ बूंदों से अपने बालों और खोपड़ी की मालिश करें। शैम्पू करने से पहले तेल को 25 मिनट तक लगा रहने दें। इससे रूसी हटाने में मदद मिलेगी, बालों का गिरना कम होगा।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More