लहंगे और साड़ी में कयामत लगती हैं मौनी रॉय, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
मेधा चावला
फ्लोरल लहंगा
पीच कलर का यह फ्लोरल लहंगा काफी सिंपल और यूनिक है। मौनी रॉय ने इसके साथ फ्लोरल दुपट्टा पहना है।
Instagram
एलिगेंट लुक
मौनी ने सिंपल साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लैक ब्लाउज पहना है जो एलिगेंट लुक दे रहा है। मौनी ने साड़ी के साथ ब्राउन बेल्ट से लुक कंप्लीट किया है।
Instagram
Red cheery लहंगा
मौनी ने रेड चैरी लहंगा पहना है। साथ ही डीप वी नेक ब्लाउज और बडे़ मांग टीका से लुक को पूरा किया है।
Instagram
मौनी की आइवरी साड़ी
मौनी आइवरी रंग की इस साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। हैवी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मौनी ने गले में कुंदन का भारी नेक पीस पहना है।
Instagram
मौनी की ट्रांसपेरेंट साड़ी
डार्क ग्रीन साड़ी में मौनी बेहद बोल्ड लग रही है। प्लेन ग्रीन साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना है और हैवी इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।
Instagram
व्हाइट लहंगा
मौनी रॉय ने व्हाइट रंग का खूबसूरत बूटी वाला लहंगा पहना है। इसके साथ गोल्डन गोटा पट्टी की चुन्नी और ग्रीन व गोल्डन रंग का हैवी नेक पीस, इयररिंग और मांग टीका पहना है।
Instagram
हॉट पिंक लहंगा
प्लेन हॉट पिंक लहंगे में मौनी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है। लहंगे के साथ पफ बाजू का ब्लाउज यूनीक लुक दे रहा है। गोटा पट्टी का ये लहंगा किसी भी पार्टी में पहन सकते हैं।
Instagram
सिल्वर टच
ब्लैक और सिल्वर रंग का यह लहंगा मौनी पर खूब जंच रहा है । स्टाइलिश ब्लाउज के साथ मौनी ने ओपन मिड हेयर स्टाइल किया है।
Instagram
संस्कारी बहू लुक
10. : मौनी ने ब्राउन बॉर्डर साड़ी पहनी है जिसमें वह बिल्कुल संस्कारी बहू लग रही हैं।
Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पाकिस्तान की आलिया भट्ट हैं Yumna Zaidi, एथनिक लुक्स से लगती हैं क्यूट