Apr 17, 2025

बेटी शादी को मना करे तो भूलकर भी ना कहें ये 7 बातें, पेरेंट्स मान लें जया किशोरी की सलाह

Suneet Singh

​जया किशोरी ​

जया किशोरी ना सिर्फ युवाओं को बल्कि बुजुर्गों को भी मोटिवेट करने का काम करती हैं।

Credit: facebook

​जया किशोरी पेरेंट्स को सलाह​


जया किशोरी ने पेरेंट्स को सलाह दी है कि अगर बेटी शादी को मना करे तो उससे क्या ना बोलें:

Credit: facebook

​​तुम्हारी उम्र निकल रही है​​


यह कहना बेटी पर दबाव डालता है और उसे लग सकता है कि उसकी वैल्यू केवल उम्र से है।

Credit: facebook

​​हमने तुम्हारे लिए इतना किया, अब हमारी सुनो​​


यह भावनात्मक ब्लैकमेल की तरह लगता है। बेटी को अपराधबोध में डालने से रिश्ते में दरार आ सकती है।

Credit: facebook

You may also like

हमेशा मन में आते हैं गंदे विचार तो ना हो...
गर्मी में दूध को फटने से कैसे बचाएं? बिन...

​​लड़कियों की ज़िंदगी शादी के बिना अधूरी है​​


यह पुरानी सोच बेटी के आत्मनिर्भर और स्वतंत्र विचारों को ठेस पहुंचाती है। हर किसी का जीवन लक्ष्य अलग हो सकता है।

Credit: facebook

​​बहुत देर हो जाएगी​​


बेटी को ये ना कहें कि बहुत देर ना हो जाए। उसे अपने समय पर निर्णय लेने दें।

Credit: facebook

​​हमने रिश्ता ढूंढ लिया, अब मना मत करना​​


बिना उसकी सहमति के रिश्ता तय करना उसकी स्वतंत्रता का हनन है। उसकी राय को प्राथमिकता दें।

Credit: facebook

​​तुम्हें क्या पता, हम तुम्हारा भला चाहते हैं​​


यह कहना बेटी को अपरिपक्व दिखाता है। उसकी समझ और निर्णय का सम्मान करें।

Credit: facebook

​​समाज क्या कहेगा?​​


समाज की चिंता से बेटी को बंधन में न बांधें। उसकी खुशी और मानसिक स्वास्थ्य पहले हैं।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हमेशा मन में आते हैं गंदे विचार तो ना हों परेशान, आदत में शुमार कर लें ये 5 बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें