Feb 06, 2025

हर हाल में सुबह इतने बजे तक छोड़ दें बिस्तर, जया किशोरी ने बताया सफलता का रामबाण

Suneet Singh

​जया किशोरी​

जया किशोरी ने बहुत कम उम्र में काफी शोहरत हासिल कर ली है। उन्हें बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं।

Credit: facebook

Sachin Pilot Grey Divorce

​स्पिरिचुअल औऱ मोटिवेशल स्पीकर जया​

बतौर स्पिरिचुअल गुरु शोहरत पाने वालीं जया किशोरी अब एक पॉपुलर मोटिवेशल स्पीकर भी बन चुकी हैं।

Credit: facebook

Shivam Dube Love Story

​जीने का तरीक सिखाती हैं जया किशोरी​

जया किशोरी लोगों को जीवन में आगे बढ़ने और अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के तरीके बताती हैं।

Credit: facebook

​मेहनत​


जया किशोरी कहती हैं कि जीवन में खुशहाली और सफलता के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

Credit: facebook

You may also like

ननद-सासू जी को गिफ्ट कर दें नीता अंबानी ...
सुबह इतनी बजे जगते हैं अमिताभ बच्चन, नाश...

​जल्दी उठने की आदत​

बकौल जया किशोरी इंसान को सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी चाहिए।

Credit: facebook

​सूर्योदय से पहले​

जया किशोरी का मानना है कि हर हाल में सूर्योदय से पहले बिस्तर छोड़ देना चाहिए।

Credit: facebook

​मिलती है ऊर्जा​

सुबह जल्दी उठने को लेकर जया किशोरी कहती हैं कि इससे इं��ान के शरीर में दिनभर ऊर्जा बनी रहती है।

Credit: facebook

​ऊर्जा से सफलता​

जया किशोरी खुद सूर्योदय से पहले उठ जाती हैं। सालों पहले उन्होंने ये आदत डाल ली थी।

Credit: facebook

​योग और ध्यान​

जया किशोरी अपने दिन की शुरुआत योग और ध्यान से करती हैं। यह उनकी सफलता की कुंजी है।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ननद-सासू जी को गिफ्ट कर दें नीता अंबानी जैसी ये साड़ियां, बन जाएंगी ससुराल की लाडली बहू

ऐसी और स्टोरीज देखें