​यहां मिलती है देश की सबसे महंगी मिठाई.. इस चीज से होती है तैयार​

Aug 23, 2024

Avni Bagrola

भारत की मिठाइयां

भारत को मिठाइयों का देश कहा जाता है। और वाकई भारत की देसी मिठाइयां दुनिया भर की हर स्वीट को कांटे की टक्कर देती है।

Credit: Instagram

Method Dressing क्या है?

सबसे महंगी मिठाई

गजब के स्वाद वाली मिठाइयों की लिस्ट में क्या आपको पता है कि, इस देश की सबसे महंगी मिठाई कौन सी है।

Credit: Instagram

Duniya ka sabse bada mandir

यहां मिलती है

सोशल मीडिया पर इन दिनों देश की सबसे महंगी मिठाई के रूप में वायरल हो रही ये वाली मिठाई खास नवाबों के शहर लखनउ में मिलती है।

Credit: Instagram

Kokilaben Ambani Young

ये है नाम

इस खास कीमती मिठाई को Exotica के नाम से जाना जाता है।

Credit: Instagram

इतनी है कीमत

इस खास मिठाई की कीमत करीब 50,000 रुपये प्रति किलो है।

Credit: Instagram

कैसे बनती है

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, ये वाली खास मिठाई 24 कैरेट सोने से बनाई जाती है।

Credit: Instagram

गजब की स्टफिंग

गोल्ड के साथ साथ इस मिठाई में बहुत सारे कीमती ड्राई फ्रूट्स भी मिलाए जाते हैं। जो इसके स्वाद तो कीमत में इजाफा करता है।

Credit: Instagram

ये है सामग्री

इस मिठाई में पिस्ता, केसर, नट्स, पाइन नट, बादाम, हेजलनट, ब्लूबेरी जैसी चीजें मिलाई जाती हैं। जो खास बाहरी देशों से मंगवाई जाती हैं।

Credit: Instagram

करें ट्राई

आपको भी जिंदगी में एक बार तो ये वाली लग्जरी मिठाई करनी ही चाहिए। लखनऊ के साथ साथ ऐसी गोल्ड की मिठाई सूरत से भी वायरल हुई थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बेटी शादी को करे मना तो भूल कर भी ना कहें ये 5 बातें, पेरेंट्स को जया किशोरी की नसीहत​

ऐसी और स्टोरीज देखें