Aug 23, 2024
Avni Bagrolaभारत को मिठाइयों का देश कहा जाता है। और वाकई भारत की देसी मिठाइयां दुनिया भर की हर स्वीट को कांटे की टक्कर देती है।
Credit: Instagram
गजब के स्वाद वाली मिठाइयों की लिस्ट में क्या आपको पता है कि, इस देश की सबसे महंगी मिठाई कौन सी है।
Credit: Instagram
सोशल मीडिया पर इन दिनों देश की सबसे महंगी मिठाई के रूप में वायरल हो रही ये वाली मिठाई खास नवाबों के शहर लखनउ में मिलती है।
Credit: Instagram
इस खास कीमती मिठाई को Exotica के नाम से जाना जाता है।
Credit: Instagram
इस खास मिठाई की कीमत करीब 50,000 रुपये प्रति किलो है।
Credit: Instagram
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, ये वाली खास मिठाई 24 कैरेट सोने से बनाई जाती है।
Credit: Instagram
गोल्ड के साथ साथ इस मिठाई में बहुत सारे कीमती ड्राई फ्रूट्स भी मिलाए जाते हैं। जो इसके स्वाद तो कीमत में इजाफा करता है।
Credit: Instagram
इस मिठाई में पिस्ता, केसर, नट्स, पाइन नट, बादाम, हेजलनट, ब्लूबेरी जैसी चीजें मिलाई जाती हैं। जो खास बाहरी देशों से मंगवाई जाती हैं।
Credit: Instagram
आपको भी जिंदगी में एक बार तो ये वाली लग्जरी मिठाई करनी ही चाहिए। लखनऊ के साथ साथ ऐसी गोल्ड की मिठाई सूरत से भी वायरल हुई थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स