Apr 15, 2025

अंबानियों के स्कूल में बड़ी मशक्कत से मिलता है एडमिशन, जानें बच्चों को कैसा देते हैं लंच

Suneet Singh

​स्टार किड्स का स्कूल​

शाहरुख खान का बेटा अबराम हो या फिर ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या, बहुत से फेमस स्टार किड्स में एक बात कॉमन है। ये सभी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं

Credit: facebook

​धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल​

मुंबई में ज्यादातर चर्चित हस्तियों के बच्चे धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट हैं।

Credit: facebook

​आसान नहीं है एडमिशन​

अंबानी परिवार के इस स्कूल में एडमिशन यूं ही नहीं मिल जाता है। इसके लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं। फीस भी बहुत ज्यादा है।

Credit: facebook

​कम हो जाती है पेरेंट्स की टेंशन​

स्कूल में दाखिले के बाद पेरेंट्स की कई तरह की टेंशन खत्म हो जाती है। इनमें सबसे बड़ी टेंशन लंच बॉक्स पैक करने की है।

Credit: facebook

You may also like

किस देश की लड़कियां होती हैं सबसे ज्यादा...
काजू, पिस्ता, बादाम को भी फेल करता है ये...

​स्कूल में ही मिलता है लंच​

बच्चों को लंच स्कूल में ही प्रोवाइड कराया जाता है। स्कूल बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करता है।

Credit: facebook

​बच्चों का लंच​

बच्चों को लंच में ऐसी चीजें मिलती हैं जो उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए जरूरी होती हैं।

Credit: facebook

​यूं डिसाइड होता है मेन्यू​

स्कूल के लंच का मेन्यू चाइल्ड न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद तय किया जाता है।

Credit: facebook

​वेच लंच​

बता दें कि स्कूल में नॉनवेज लंच नहीं मिलता है। बच्चों को स्वादिष्ट और पौष्टिक वेज लंच दिया जाता है।

Credit: facebook

​जंक फूड से रखते हैं दूर​

नाश्ते या लंच, किसी भी मील में बच्चों को जंक फूड्स नहीं दिये जाते हैं। इस तरह से पेरेंट्स बच्चों के स्कूल लंच के लिए संतुष्ट रहते हैं।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस देश की लड़कियां होती हैं सबसे ज्यादा सुंदर, इस तरह रखती हैं स्किन का ध्यान

ऐसी और स्टोरीज देखें