Mar 1, 2023
दुनिया की सैर करने की तमन्ना हर किसी की होती है और लोग इसके लिए विदेश जाते हैं, मगर कुछ देश रहने और खरीदारी के लिहाज से बेहद ही महंगे हैं
पूरी दुनिया में रहने के लिहाज से स्विट्जरलैंड (Switzerland) को सबसे महंगा देश घोषित किया गया है, बताते हैं कि खाने-पीने से लेकर होटल, कपड़े, घर आदि सब कुछ बेहद ही महंगा है
सबसे महंगे यूरोपीय देशों में से एक, स्विट्जरलैंड रिची रिच की लैंड है और महंगे देशों की सूची में सबसे ऊपर है यहां के रिसॉर्ट्स किराए वाले ट्रांसपोर्ट और खाने काफी महंगे और साथ में मशहूर भी हैं
नॉर्वे हमेशा दुनिया के सबसे महंगे देशों की लिस्ट में काफी ऊपर रहा है यहां का खाना और ट्रांस्पोर्ट यूरोप के बाकी देशों की तुलना में काफी ज्यादा है
बरमूडा आइलैंड (bermuda island) पर रहने की ख्वाहिश हर कोई रखता है, यहां के समुद्री बीच और इसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है, ये भी बेहद महंगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है
स्वीडन (Sweden) महंगे लोगों के लिए काफी परफेक्ट जगह मानी जाती है, स्वीडन सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है, इसे उत्तर के वेनिस के रूप में पहचाना जाता है
लक्जमबर्ग पश्चिम यूरोप का एक छोटा सा देश है, यहां कॉस्ट ऑफ लिविंग पश्चिमी यूरोप के के तमाम शहरों की तुलना में ज्यादा महंगी है
जापान (Japan) उन एशियाई देशों में से एक है, जहां घूमने के लिए आपको खासी रकम खर्च करनी होगी, यहां खाने से लेकर रहने और ट्रांसपोर्टेशन तक सब कुछ महंगा है
डेनमार्क (Denmark) में रहना और खाना-पीना, ट्रांस्पोर्ट सभी कुछ बेहद महंगा है
ब्रिटेन (Britain) के लंदन में होटलों में रुकने और खाने की कीमत काफी महंगी है, यहां की यात्रा सबसे महंगे शहरों में से एक मानी जाती है और यहां ट्रांस्पोर्ट भी काफी खर्चीला है
ऑस्ट्रेलिया (Austrlia) वाइल्ड लाइफ और आधुनिकता से समृद्ध है और ये टूरिस्टों के घूमने के लिए एक और पसंदीदा डेस्टिनेशन है, लेकिन यहां घूमने के लइए आपको मोटी रकम की आवश्यकता होगी
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स