पति से झगड़ा कर ऐसा हुआ मोहम्मद शमी की बेगम का हाल, फोटो देख फटी रह जाएंगी आंखें
अवनि बागरोला
मोहम्मद शमी की पत्नी
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम हसीन जहान है। शादी से पहले हसीन एक मॉडल थीं, शमी से शादी के कुछ समय बाद उन्होने क्रिकेटर पर दहेज से लेकर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे।
Credit: Instagram
गुजार रही ऐसा जीवन
पति संग झड़गे के बाद हसीन बेटी संग जीवन गुजार रही हैं। ब्लैक एंड वाइट सूट को हसीन ने लेदर की जूतियों के साथ सिंपल अंदाज में स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
गाउन लुक
हसीन का मैरून कलर का गाउन काफी एलिगेंट लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
दुल्हन लुक
मोहम्मद शमी से शादी के वक्त हसीन ने शानदार लाल गोल्डन लहंगा फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram
बनारसी साड़ी
लाल बनारसी सिल्क की साड़ी को हसीन ने बंगाली ज्वेलरी और सिंदूर संग स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
सिंपल सूट
नीले रंग के सिंपल सूट को हसीन ने लाल कंट्रास्ट के दुपट्टे के साथ पहना है।
Credit: Instagram
वाइन कलर साड़ी
ओपन पल्ला स्टाइल की इस वाइन कलर की साड़ी को आप गोल्डन हॉल्टर नेक ब्लाउज संग पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
जैकेट सूट
गाउन पैटर्न का ये लंबा जैकेट वाला सूट भी हसीन पर खूब जच रहा है।
Credit: Instagram
स्टाइलिश कुर्ती
तलाक के बाद वाला हसीन का ये स्टाइलिश कुर्ती लुक भी कुछ कम नहीं लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अमेरिका-यूके नहीं इस देश में लोग करते हैं हफ्ते में सबसे ज्यादा काम, भारत इस नंबर पर