शैम्पू में ये चीजें मिलाकर धोएं बाल, एक वॉश में ही दूर होगी जिद्दी डैंड्रफ

Jan 20, 2025

Medha Chawla

​बालों में डैंड्रफ ​

बालों में डैंड्रफ एक आम समस्या है, जो सर्दियों में और बढ़ जाती है। बालों में डैंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं।

Credit: Canva

​सिर्फ शैम्पू से नहीं बनेगी बात​

बालों में डैंड्रफ से परेशान हैं, तो बात केवल शैम्पू से नहीं बनेगी। आपको कुछ और चीजों का इस्तेमाल करना होगा।

Credit: Canva

​कैसे होगा डैंड्रफ खत्म​

हम आपको कुछ चीजें बता रहे हैं जिनको शैम्पू में मिलाकर बाल धुलने से आपके डैंड्रफ की समस्या सॉल्व हो सकती है।

Credit: Canva

​अपनाएं ये घरेलू नुस्खा​

अपने शैम्पू में एक चम्मच कॉफी पाउडर, नींबू का रस, एक चम्मच फिटकरी का पाउडर और नीम की पत्तियों का पानी मिलाइए।

Credit: Canva

You may also like

होने वाली मम्मी के हाथों में खूब रचेगी ऐ...
सफेद कुर्ती में लगेंगी हंसिनी सी सुंदर, ...

​स्कैल्प की करें सफाई​

इस शैम्पू से अपने बालों के जड़ों में अच्छी तरह मसाज करने के बाद पानी से धुल लें।

Credit: Canva

​इसके फायदे​

इस नुस्खे से बालों की डैंड्रफ तो दूर होती ही है, साथ ही इससे बालों की मजबूती बढ़ती है, टूटना कम होता है, बाल चमकदार दिखते हैं।

Credit: Canva

​फिटकरी​

फिटकरी के एंटीमाइक्रोबियल गुणों की ���जह से बालों की डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है। घरेलू नुस्खे के तौर पर डैंड्रफ का इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है।

Credit: Canva

​कॉफी​

कॉफी को शानदार एक्सफोलिएटर माना जाता है, जो स्कैल्प की समस्याओं में बड़े काम का होता है। ये डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करता है।

Credit: Canva

​नीम और नींबू​

नीम के एंटीमाइक्रोबियल गुण, यीस्ट इंफेक्शन को कम करते हैं और नींबू का एसिडिक गुण भी डैंड्रफ को कम करता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: होने वाली मम्मी के हाथों में खूब रचेगी ऐसी मेहंदी डिजाइन्स, देखें Baby Shower Mehndi Photo

ऐसी और स्टोरीज देखें