Sep 13, 2024
मिथिला यानी मिथिलांचल देशभर में अपने खानपान के लिए काफी मशहूर है। यहां की मिठाइयां तो वर्ल्ड फेमस हैं।
Credit: canva
आपने मिथिलांचल की लौंगलता मिठाई या शकरौरी के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या कभी मिथिलांचल का पेड़ा ट्राई किया है?
Credit: canva
जो भी मिथिला का पेड़ा जो खा लेता है वो जिंदगीभर इसका स्वाद नहीं भूल पाता। इन स्वादिष्ट पेड़ों के आगे तो छप्पनभोग भी फिका लगता है।
Credit: canva
आप चाहें तो मिथिलांचल जाकर भी इन पेड़ों को स्वाद चख सकते हैं या फिर इन्हें घर पर भी तैयार कर सकते हैं। आइये आपको पेड़ा बनाना सिखाते हैं।
Credit: canva
पेड़ा बनाने के लिए आपको बस दूध, देसी घी, पीसी हुई चीनी और सूखा मेवा चाहिए।
Credit: canva
सबसे पहले, एक बड़े बर्तन में दूध डालें और उसे मध्यम आंच पर उबालें। दूध को लगातार हिलाते रहें ताकि वह जले नहीं।
Credit: canva
जब दूध उबलकर आधा हो जाए, तब उसे गाढ़ा करने के लिए धीमी आंच पर पकाते रहें। इस दौरान दूध का रंग बदल जाएगा और वह गाढ़ा हो जाएगा।
Credit: canva
दूध जब काफी गाढ़ा हो जाए और उसमें से घी निकलने लगे, तो उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इससे खोया तैयार हो जाएगा।
Credit: canva
ठंडे खोये में चीनी और स्वादानुसार सूखे मेवे मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और फिर इसे छोटे-छोटे बॉल्स में आकार दें। पेड़ों को सूखे मेवों से सजाएं और अच्छे से ठंडा होने दें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स