Mar 10, 2024

मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स, किसे मिलते हैं ज्यादा पैसे?

Suneet Singh

मिस वर्ल्ड 2024 की विनर

मिस वर्ल्ड 2024 के नाम का ऐलान हो चुका है। 71वीं विश्व सुंदरी बनी हैं चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा।

Credit: Instagram

कौन हैैं क्रिस्टीना पिस्जकोवा

25 साल की क्रिस्टीना लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. इसके साथ ही कई चैरिटी के ट्रस्ट भी चलाती हैं।

Credit: Instagram

Miss World की प्राइज मनी

मिस वर्ल्ड के खिताब को जो जीतता है उसकी किस्मत खुल जाती है। उसे इनाम में हीरों से जड़ा ताज, 10 करोड़ रुपयों की प्राइज मनी मिलती है।

Credit: Instagram

दुनिया की सैर

ताज और प्राइज मनी के साथ ही फ्री में दुनिया घूमने का भी मौका मिलता है।

Credit: Instagram

मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स?

लोगों के मन में सवाल होगा कि मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में से ज्यादा पैसे किसे मिलते हैं।

Credit: Instagram

अभी कौन हैं मिस यूनिवर्स

मौजूदा मिस यूनिवर्स हैं निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस। उन्हें साल 2023 की मिस यूनिवर्स चुना गया था।

Credit: Instagram

मिस यूनिवर्स की प्राइज मनी

बात मिस यूनिवर्स के प्राइज मनी की करें तो इस टाइटल के विजेता को 25 हजार डॉलर (1.89 करोड़ रुपये) बतौर प्राइज मनी दिया जाता है।

Credit: Instagram

न्यूयॉर्क में घर और सुविधाएं

मिस यूनिवर्स पेजेंट जीतने के बाद विजेता को एक साल के लिए न्यूयॉर्क में अपार्टमेंट मिलता है जहां कपड़ों से लेकर ग्रॉसरी तक का खर्चा मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन उठाता है।

Credit: Instagram

लग्जरी सुविधाएं

मिस यूनिवर्स को मेकअप आर्टिस्ट, डेंटिस्ट, न्यूट्रीशनिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्‍ट और स्टाइलिस्ट की एक टीम दी जाती है जिसका खर्च ऑर्गेनाइजेशन उठाता है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: लहंगा तो कटा-फटा गाउन पहन मिस वर्ल्ड फिनाले में उतरी थी सिनी शेट्टी, बेस्ट था तीसरा लुक

Find out More