Oct 26, 2024
सैटिन फैब्रिक पर मिरर वर्क वाली साड़ी दिखने में काफी खूबसूरत लगती है। ऐसी साड़ी के बॉर्डर पर मिरर लगे होते हैं और पूरी साड़ी सिंपल होती है। ध्यान दें कि इस साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज ही कैरी करें।
Credit: instagram
पैटर्न वाली मिरर वर्क साड़ी लड़कियों पर खूब जचती है। ऐसी साड़ी मैचिंग ब्लाउज के साथ कमाल लगती है।
Credit: instagram
ग्रे कलर की साड़ी पर ऐसे भरे भरे मिरर वर्क काफी हैवी लुक देते हैं। अगर आपको हैवी वर्क वाली साड़ी पसंद है तो आप दिवाली पर इसे कॉपी कर सकती हैं। इसे पहनकर आप खुद किसी छुरछुरी से कम नहीं लगेंगी।
Credit: instagram
ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पर मिरर वर्क काफी ज्यादा रॉयल लुक देता है। दिवाली पार्टी के लिए तो ऐसी साड़ी बेस्ट होती है।
Credit: instagram
अगर आपको गोल्डन साड़ियां अच्छी लगती हैं तो ये साड़ी आपके रूप में चार चांद लगाएगी। गोल्डन साड़ी में रैंडम पैटर्न से अगर मिरर लगे हों तो ये दिखने में एलिगेंट लगते हैं।
Credit: instagram
सिंपल स्टाइल वाली ये पर्पल कलर की साड़ी फेयरवेल और दिवाली पार्टी में पटाखा लुक देती है।
Credit: instagram
मिरर वर्क अगर सितारा के तरीके से साड़ी के बॉर्डर पर लगा हो तो लुक काफी अलग आता है।
Credit: instagram
कॉन्ट्रास्ट कलर वाली साड़ी पर मिरर वर्क लगा हो तो आपका रूप चांद सा निखर जाता है। आपको दिवाली पर ऐसी साड़ी पहननी ही चाहिए।
Credit: instagram
साड़ी के बॉर्डर पर अगर वी शेप में मिरर लगा हो तो ये आपको सिंपल और शोबर लुक देगा। अगर आपको मिरर वर्क में ही हल्की साड़ी पहननी है तो आप इसे पहन सकती हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स