Jun 25, 2023
अवनि बागरोलाजन्नत ज़ुबैर की ये क्लासी स्लीक बन वाली हेयरस्टाइल ईद पर खूब जचेगी।
Credit: Instagram
ईद पर आप सूट, लहंगा कुछ भी पहने हाई पोनीटेल आपकी सारी ड्रेसेस के साथ बेहतरीन लगेगी।
Credit: Instagram
अनुपमा की पाखी जैसी ये ट्विस्टेड हेयर्स वाली हेयरस्टाइल खूब अच्छी लगेगी। आप ऐसे खुले बाल सूट, साड़ी, लहंगे के साथ बना सकते हैं।
Credit: Instagram
ईद की दावत पर हसीन लुक के लिए ऐसे सॉफ्ट कर्ल्स और साइड पार्टीशन वाले खुले बाल भी बेस्ट लुक देंगे।
Credit: Instagram
गौहर खान जैसा हाफ अपडू भी बनाना बहुत आसान और क्लासी है। आप इसे स्ट्रेट के साथ साथ कर्ली बालों पर भी बना सकती हैं।
Credit: Instagram
ईद पर कुछ भी पहन लें आप उसके साथ अगर ऐसी क्लासी ट्रेडिशनल लुक वाली चोटी बनाएंगी, तो काफी प्यारा लगेगा।
Credit: Instagram
ईद सूट के साथ हल्के पिन अप वाले ऐसे बाल और मांग टीका स्टाइल किया जा सकता है।
Credit: Instagram
सुहाना खान जैसा मेसी बन वाला लुक भी ईद पर अच्छा लगेगा। आप इस बन में मिडिल के अलावा साइड पार्टीशन भी कर सकती हैं।
Credit: Instagram
बालों में गजरा और फूल लगाने वाली ऐसी हेयरस्टाइल बहुत खिला हुआ लुक देगी। आप ऐसा गजरा हाथों में भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स