Eid 2023: ईद के जोड़े के साथ ऐसे संवारे अपने बाल, देखें Latest Hairstyles

Jun 25, 2023

अवनि बागरोला

स्लीक बन

जन्नत ज़ुबैर की ये क्लासी स्लीक बन वाली हेयरस्टाइल ईद पर खूब जचेगी।

Credit: Instagram

हाई पोनीटेल

ईद पर आप सूट, लहंगा कुछ भी पहने हाई पोनीटेल आपकी सारी ड्रेसेस के साथ बेहतरीन लगेगी।

Credit: Instagram

ईद पर फिरनी खीर बनाने की आसान रेसिपी

ट्विस्टेड हेयर्स

अनुपमा की पाखी जैसी ये ट्विस्टेड हेयर्स वाली हेयरस्टाइल खूब अच्छी लगेगी। आप ऐसे खुले बाल सूट, साड़ी, लहंगे के साथ बना सकते हैं।

Credit: Instagram

सॉफ्ट कर्ल्स

ईद की दावत पर हसीन लुक के लिए ऐसे सॉफ्ट कर्ल्स और साइड पार्टीशन वाले खुले बाल भी बेस्ट लुक देंगे।

Credit: Instagram

हाफ अपडू

गौहर खान जैसा हाफ अपडू भी बनाना बहुत आसान और क्लासी है। आप इसे स्ट्रेट के साथ साथ कर्ली बालों पर भी बना सकती हैं।

Credit: Instagram

क्लासी ब्रेड्स

ईद पर कुछ भी पहन लें आप उसके साथ अगर ऐसी क्लासी ट्रेडिशनल लुक वाली चोटी बनाएंगी, तो काफी प्यारा लगेगा।

Credit: Instagram

मांग टीका हेयरस्टाइल

ईद सूट के साथ हल्के पिन अप वाले ऐसे बाल और मांग टीका स्टाइल किया जा सकता है।

Credit: Instagram

मेसी बन

सुहाना खान जैसा मेसी बन वाला लुक भी ईद पर अच्छा लगेगा। आप इस बन में मिडिल के अलावा साइड पार्टीशन भी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

गजरा/फूल हेयरस्टाइल

बालों में गजरा और फूल लगाने वाली ऐसी हेयरस्टाइल बहुत खिला हुआ लुक देगी। आप ऐसा गजरा हाथों में भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सनी पाजी की लाड़ली बहन Esha Deol के देसी लहंगा लुक्स, शादी-पार्टी में करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें