Mar 28, 2023

दादी बनने की उम्र में एक्ट्रेस ने रचाया निकाह, 72 की उम्र में छोटे एक्टर को बनाया शौहर

कुलदीप राघव

चर्चा में समीना अहमद

पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स की मशहूर एक्ट्रेस समीना अहमद (Samina Ahmed) पिछले समय से लगातार सुर्खियों में छाई हैं। उन्होंने 72 साल की उम्र में निकाह किया है।

Credit: Instagram

हुआ भारी हंगामा

दादी नानी बनने की उम्र में समीना अहमद ने निकाह क्या किया, भारी हंगामा हो गया। यह बात किसी को हजम नहीं हो रही।

Credit: Instagram

समीना हो रहीं ट्रोल

समीना अहमद ने करीब तीन साल पहले खुद से दो साल छोटे शख्स से दूसरा निकाह किया था जिसके बाद से वह हर दिन ट्रोल हो रही हैं।

Credit: Instagram

इन शोज के लिए पॉपुलर

समीना अहमद सुनो चंदा' से लेकर 'मेरे हमसफ'र और 'मार्वल' की सीरीज में मिस मावर्ल के अहम किरदार से दुनियाभर में पॉपुलर हुई हैं।

Credit: Instagram

मजबूती से लिया फैसला

रिपोर्ट्स की मानें तो समीना के परिवार वाले भी उनके इस कदम के खिलाफ थे लेकिन समीना ने एक सोच बदली। इस कपल ने एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े होकर यह फैसला लिया।

Credit: Instagram

जाना माना चेहरा हैं समीना

समीना अहमद पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और वह कई पाकिस्तानी ड्रामा में दादी या नानी का रोल प्ले कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

किससे किया निकाह

समीना ने 72 साल की उम्र में मनजर सहबाई से निकाह किया था, जो उम्र में उनसे 2 साल छोटे हैं!

Credit: Instagram

नहीं हुए कमजोर

समीना और मनजर ने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया और फैंस के निशाने पर आने के बावजूद एक दूसरे को कमजोर नहीं होने दिया।

Credit: Instagram

शेयर करती हैं तस्वीरें

समीना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह शौहर के साथ आए दिन नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा किया करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बांधनी लहंगा-साड़ी के डिजाइंस, Tie and Dye को बॉलीवुड हसीनाओं जैसे कैसे पहनें

ऐसी और स्टोरीज देखें