Oct 31, 2023
हर व्यक्ति के सुबह की शुरुआत ब्रश करने से ही होती है। इसके लिए लोग कई तरह के टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल करते होंगे।
Credit: istock/Instagram
मार्केट में वैसे तो कई तरह के टूथपेस्ट उपलब्ध हैं। कई टूथपेस्ट केमिकल फ्री होने का भी दावा करते हैं।
Credit: istock/Instagram
लेकिन क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की है कि जिस टूथपेस्ट का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो केमिकल फ्री है या नहीं।
Credit: istock/Instagram
टूथपेस्ट खरीदते समय अक्सर लोग जानकारी पढ़ लेते हैं लेकिन क्या कभी आपने उसपर बने निशान को देखा है?
Credit: istock/Instagram
बता दें कि टूथपेस्ट के ट्यूब के पीछे अलग-अलग रंगों के निशान बने होते हैं और हर कलर का अपना एक मतलब होता है।
Credit: istock/Instagram
जिन टूथपेस्ट में ब्लैक मार्क होता है, वो पूरी तरह कैमिकल से बने होते हैं।
Credit: istock/Instagram
वहीं लाल मार्क का मतलब है नैचुरल और कैमिकल से बना टूथपेस्ट।
Credit: istock/Instagram
ब्लू कलर के मार्क का मतलब है नैचुरल और मेडिसिन से बना टूथपेस्ट।
Credit: istock/Instagram
ग्रीन मार्क का मतलब है पूरी तरह से नैचुरल टूथपेस्ट।
Credit: istock/Instagram
Thanks For Reading!