Oct 31, 2023

टूथपेस्ट पर क्यों होते हैं लाल, नीले, हरे मार्क? निशान बनाने की ये है असल वजह, अभी जानें

रितु राज

कई तरह के टूथपेस्ट

हर व्यक्ति के सुबह की शुरुआत ब्रश करने से ही होती है। इसके लिए लोग कई तरह के टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल करते होंगे।

Credit: istock/Instagram

केमिकल फ्री होने का दावा

मार्केट में वैसे तो कई तरह के टूथपेस्ट उपलब्ध हैं। कई टूथपेस्ट केमिकल फ्री होने का भी दावा करते हैं।

Credit: istock/Instagram

केमिकल फ्री है या नहीं

लेकिन क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की है कि जिस टूथपेस्ट का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो केमिकल फ्री है या नहीं।

Credit: istock/Instagram

टूथपेस्ट पर बने निशान

टूथपेस्ट खरीदते समय अक्सर लोग जानकारी पढ़ लेते हैं लेकिन क्या कभी आपने उसपर बने निशान को देखा है?

Credit: istock/Instagram

हर कलर का अलग मतलब

बता दें कि टूथपेस्ट के ट्यूब के पीछे अलग-अलग रंगों के निशान बने होते हैं और हर कलर का अपना एक मतलब होता है।

Credit: istock/Instagram

ब्लैक मार्क

जिन टूथपेस्ट में ब्लैक मार्क होता है, वो पूरी तरह कैमिकल से बने होते हैं।

Credit: istock/Instagram

लाल मार्क

वहीं लाल मार्क का मतलब है नैचुरल और कैमिकल से बना टूथपेस्ट।

Credit: istock/Instagram

ब्लू मार्क

ब्लू कलर के मार्क का मतलब है नैचुरल और मेडिसिन से बना टूथपेस्ट।

Credit: istock/Instagram

ग्रीन मार्क

ग्रीन मार्क का मतलब है पूरी तरह से नैचुरल टूथपेस्ट।

Credit: istock/Instagram

Thanks For Reading!

Next: करवा चौथ पर वाइफ को करना चाहते हैं इंप्रेस, इन तरीकों से करें हैप्पी

Find out More