Oct 13, 2023
अवनि बागरोलानवरात्रि में माता रानी का कोई रॉयल लुक वाला हार गले में पहनना है, तो काजोल का ये गोल पर्ल वर्क सोने का पेन्डेंट गजब का है।
Credit: Instagram
लक्ष्मी जी वाला हार भी कुछ कम नहीं हैं, हाथी, कमल वाला बारीक काम हार की शोभा बढ़ा रहा है। आप इसे सूट, साड़ी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
झालर वाली मोतियों की माला के साथ सोने का हैवी लटकन वाला पेन्डेंट सेट भी नवरात्रि लुक के साथ खूब जमेगा।
Credit: Instagram
सोने का ये चोकर सेट नवरात्रि पर बेहतरीन लुक देगा, आप इसे चनिया चोली पर भी स्टाइल कर सकते हैं।
Credit: Instagram
लटकन वाली झुमकियां दोबारा फैशन में हैं, आप झुमकी और माता रानी की डिजाइन वाला ये चोकर जैसा हार साड़ी के साथ फ्लॉन्ट करें।
Credit: Instagram
लटकन स्टाइल का करीना का ये कंट्रास्ट पिंक डायमंड वाला हार भी कुछ कम नहीं लग रहा है।
Credit: Instagram
माता रानी को खूब खुश करना है, तो नवरात्रि में ऐसा माता के चेहरे वाला सिंपल सा लॉकेट बेस्ट रहेगा। आप इसे गिफ्ट भी कर सकते हैं।
Credit: Instagram
गोल्ड या सिल्वर दोनों ही रंगों में शेरा वाली मां का ये लॉकेट चेन जबरदस्त लुक देगा।
Credit: Instagram
नवरात्रि में टेम्पल कलेक्शन वाली ईयररिंग्स भी ट्राई करना बनता ही है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स