Jan 31, 2024

बस 2 दिन लगा लिया इस दाल का पेस्ट, तो चेहरे पर आएगा फेशियल जैसा निखार

Srishti

ग्लोइंग स्किन

अक्सर महिलाएं ग्लोइंग स्किन के लिए पार्लर जाकर हजारों रूपये खर्च करती हैं। फेशियल में कई केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं।

Credit: canva

दाल से फेशियल

ऐसे में आप किचन में मौजूद मसूर की दाल से फेशियल कर सकती हैं। जी हां, मसूर दाल में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं। जब मसूर दाल को पीसकर महीन पाउडर बना लिया जाता है, तो यह एक प्रभावी एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है।

Credit: canva

दानेदार बनावट

मसूर दाल की दानेदार बनावट डेड स्किन सेल्स, अशुद्धियों और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करती है, जिससे स्किन हमेशा फ्रेश, चिकनी और जवां दिखाई देती है। आइये जानते हैं ये चेहरे पर कितना असरदार है।

Credit: canva

अदरक खाने के फायदे

डेड स्किन सेल्स को हटाना

मसूर दाल एक नेचुरल एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है। ये डेड स्किन सेल्स को हटाने में सहायता करती है और एक चिकनी रंगत को बढ़ावा देती है। आप अपने डेली स्किन केयर रूटीन में मसूर की दाल को शामिल कर सकते हैं।

Credit: canva

चमकदार स्किन

विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मसूर दाल चमकदार त्वचा को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है। सुस्ती को कम करने और चमक को बढ़ाने में मदद करती है।

Credit: canva

मुंहासों का इलाज

इसके सूजन-रोधी गुण मुंहासे को कंट्रोल करने और लालिमा को कम करने में सहायता करते हैं, जिससे यह सेंसिटिव एक्ने वाली स्किन वाले लोगों के लिए फायदेमंद होता है।

Credit: canva

स्किन ऑयल कंट्रोल

मसूर दाल चेहरे से एक्स्ट्रा तेल को एब्जॉर्ब करने में मदद करती है, जिससे यह ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है, मसूर दाल का इस्तेमाल रोमछिद्र बंद होने और मुंहासे होने से बचाव के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: canva

एंटी एजिंग प्रभाव

मसूर दाल में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं और फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकते हैं।

Credit: canva

स्किन हाइड्रेशन बढ़ती है

मसूर दाल स्किन को हाइड्रेट रखने में मददगार है। इससे स्किन और भी ज्यादा कोमल और नरम हो जाती है। आप मसूर दाल के पेस्ट में थोड़ा सा हल्दी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: ​क्या जीवन में हारना सही है, जया किशोरी को सुन जब लोगों ने जोड़ लिए हाथ​

Find out More