घर पर ऐसे बनती हैं देसी मसाला शिकंजी, चुभती-जलती में जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

Apr 19, 2024

अवनि बागरोला

गर्मियों में ताजगी

गर्मियों के मौसम में ठंडा ठंडा कूल कूल फील करना है, तो बढ़िया सी हेल्दी ड्रिंक पीना बेस्ट है।

Credit: Canva

नई रेसिपी ट्राई

ऐसे में इस गर्मी सिंपल सा नींबू पानी पीने के बजाय आप भी स्वादिष्ट और हेल्दी नींबू शिकंजी ट्राई कर सकते हैं।

Credit: Canva

घर पर बनाएं

इस रेसिपी को फॉलो कर आप घर पर ही स्वादिष्ट देसी मसाला वाली शिकंजी बनाकर पी सकते हैं।

Credit: Canva

ऐसे बनाएं

रिफ्रेशिंग शिकंजी बनाने के लिए आपको बस ये छोटी मोटी चीजों की जरूरत पड़ेगी।

Credit: Canva

मसाला कैसे बनाएं

लजीज शिकंजी का मसाला तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच सिका जीरा, काली मिर्च, काला नमक, सादा नमक, अदरक का पाउडर और 100 ग्राम मिश्री चाहिए होगी।

Credit: Canva

मिला दें

बताई गई सामग्री को अच्छे से अपनी आवश्यकता और स्वाद के अनुसार एक साथ मिला लीजिए।

Credit: Canva

शिकंजी करें तैयार

मसाला तैयार करने के बाद थोड़ी मिंट की पत्तियां, नींबू, सोडा और बर्फ भी एक साथ जग में अच्छे से मिला दें और उसमें मसाला भी एड कर दें।

Credit: Canva

करें सर्व

और बस आपकी स्वादिष्ट देसी मसाला शिकंजी बनकर तैयार है। इसी में आप जलजीरा भी एड कर सकते हैं।

Credit: Canva

बहुत है हेल्दी

गर्मियों में ऐसी सिंपल और हेल्दी ड्रिंक पीना आपके पेट के लिए भी बेहतरीन होता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: छोटे बाल वाली गर्ल्स गर्मियों में ऐसे संवारे अपने बाल, देखें लेटेस्ट हेयरस्टाइल

ऐसी और स्टोरीज देखें