Apr 19, 2024
अवनि बागरोलागर्मियों के मौसम में ठंडा ठंडा कूल कूल फील करना है, तो बढ़िया सी हेल्दी ड्रिंक पीना बेस्ट है।
Credit: Canva
ऐसे में इस गर्मी सिंपल सा नींबू पानी पीने के बजाय आप भी स्वादिष्ट और हेल्दी नींबू शिकंजी ट्राई कर सकते हैं।
Credit: Canva
इस रेसिपी को फॉलो कर आप घर पर ही स्वादिष्ट देसी मसाला वाली शिकंजी बनाकर पी सकते हैं।
Credit: Canva
रिफ्रेशिंग शिकंजी बनाने के लिए आपको बस ये छोटी मोटी चीजों की जरूरत पड़ेगी।
Credit: Canva
लजीज शिकंजी का मसाला तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच सिका जीरा, काली मिर्च, काला नमक, सादा नमक, अदरक का पाउडर और 100 ग्राम मिश्री चाहिए होगी।
Credit: Canva
बताई गई सामग्री को अच्छे से अपनी आवश्यकता और स्वाद के अनुसार एक साथ मिला लीजिए।
Credit: Canva
मसाला तैयार करने के बाद थोड़ी मिंट की पत्तियां, नींबू, सोडा और बर्फ भी एक साथ जग में अच्छे से मिला दें और उसमें मसाला भी एड कर दें।
Credit: Canva
और बस आपकी स्वादिष्ट देसी मसाला शिकंजी बनकर तैयार है। इसी में आप जलजीरा भी एड कर सकते हैं।
Credit: Canva
गर्मियों में ऐसी सिंपल और हेल्दी ड्रिंक पीना आपके पेट के लिए भी बेहतरीन होता है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स