​इस चाय की दीवानी हुई पूरी दुनिया, जानें कैसे बनी वर्ल्ड की दूसरी सबसे अच्छी ड्रिंक

Jan 16, 2024

अवनि बागरोला

चाय लव

भारत में बेशक ही लगभग हर कोई चाय का गजब दीवाना है।

Credit: Canva

दुनिया भर में मशहूर

भारत ही नहीं दुनिया भर के कई लोगों को चाय की गजब तलब होती है।

Credit: Canva

सबसे ज्यादा पीने वाली ड्रिंक

टेस्ट एटलस की एक लिस्ट के मुताबिक मसाला चाय दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा पीने वाली नॉन-एल्कोहोलिक ड्रिंक है।

Credit: Canva

कैसे बनती है

मसाला चाय में खास लौंग, इलायची, काली मिर्च, दालचीनी, अदरक डाली जाती है।

Credit: Canva

बेस्ट है ये ड्रिंक

नॉन एल्कोहोलिक ड्रिंक की लिस्ट में टॉप करने वाली ड्रिंक है मेक्सिको की अगुआ फ्रेंस्का

Credit: Canva

कैसे बनती है

अगुआ फ्रैस्का खास फल, खीरे, फूल, बीज और सीरियल को शक्कर व पानी में मिलाकर पीया जाता है।

Credit: Canva

लस्सी बनी तीसरी फेवरेट

चाय के साथ भारत की मैंगो लस्सी भी सबकी फेवरेट बन गई है।

Credit: Canva

पहले भी मिला खिताब

लस्सी को दुनिया की बेस्ट डेयरी बेवरेज का भी खिताब मिल चुका है।

Credit: Canva

दुनिया के बेस्ट चावल

भारत के खास बासमती चावल भी दुनिया के बेस्ट चावल का टाइटल जीत गए हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: करीना कपूर से ये खानदानी चीज छिन ले गईं सारा अली खान, दादा मंसूर अली खान से लिया था दस्तखत

ऐसी और स्टोरीज देखें