Apr 28, 2024
अवनि बागरोलाजरी गोटा वर्क वाला दीपिका का ये बेहद खूबसूरत लुक वाला मल्टीकलर लहंगा शादी पार्टी में पहनने के लिए बढ़िया चॉइस है।
Credit: Instagram
बोहो ट्रेडिशनल पैटर्न का ये गुलाबी लहंगा भी कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram
गरारा पैटर्न का ये लहंगा भी काफी ट्रेडिशनल लुक दे रहा है, कुर्ती के बजाय आप इसे सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज संग पहने।
Credit: Instagram
दीपिका की ये राइनस्टोन वर्क की पर्पल साड़ी भी बेहद प्यारी है। इसे आप हॉल्टर नेक ब्लाउज संग ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
संध्या बिंदनी के साड़ी कलेक्शन की ये रेडी टू वियर वाइट साड़ी और हॉल्टर नेक पर्ल केप ब्लाउज बेहद स्टाइलिश लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
नारंगी रंग की ये बनारसी सिल्क साड़ी में दीपिका कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
बैगनी फ्लोरल ऑर्गेंजा वर्क का ये अनारकली सूट भी अपने आप में गर्मियों के लिए परफेक्ट है। स्वीटहार्ट नेक और फ्लेयर स्लीव्स स्टाइलिश लग रही है।
Credit: Instagram
डीप वी नेक का ये गोटा पत्ती वर्क सूट भी बढ़िया लग रहा है।
Credit: Instagram
स्लिट जैकेट पैटर्न का ये नायरा कट सूट गरारा भी दीपिका पर खूब जच रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स