जवान बेटे से ऐसा सवाल पूछ रही हैं मलाइका, क्या मां को होना चाहिए इतना ओपन

Srishti

Apr 17, 2024

​वर्ज‍िनिटी के सवाल​

मलाइका अरोड़ा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक शो में अपने 21 साल के बेटे से वर्ज‍िनिटी से जुड़े सवाल पूछे हैं।

Credit: instagram

ट्रोल हुईं मलाइका

जवान बेटे से उसकी सेक्स लाइफ से जुड़ा सवाल करने पर अब मलाइका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

Credit: instagram

IRCTC Mata Vaishno Devi PKG

सही हैं मलाइका!

जहां कुछ लोगों का मानना है कि मलाइका और उनके बेटे का बॉन्ड काफी अच्छा है और इतनी ओपन होना सही है।

Credit: instagram

रिश्ते की मर्यादा

तो वहीं, कई सारे लोगों का कहना है कि मां-बेटे की रिश्ते की भी कुछ मर्यादा होती है और मां को कभी भी इस तरह के सवाल नहीं करने चाहिए।

Credit: instagram

Water Rich Foods

क्या सही-क्या गलत?

ऐसे में अब सवाल ये आता है कि अपने जवान बेटे से शादी के पहले या शादी के बाद इस तरह के सवाल करना क्या वाकई में गलत है?

Credit: instagram

पर्सनल लाइफ

बता दें कि सवाल गलत नहीं है, लेकिन बेटे से उसकी पर्सनल लाइफ, सेक्स लाइफ या वर्ज‍िनिटी पर सवाल करना गलत है।

Credit: instagram

दायरे न पार करें

हर रिश्ते की एक मर्यादा, दायरे और यूं कहें तो limits होती हैं, जिन्हें पार करना सही नहीं है।

Credit: instagram

भावना को ठेस

ऐसा करने से न सिर्फ रिश्ते की गरिमा पर असर पड़ा है बल्कि बेटे के भावना को भी ठेस पहुंचती है।

Credit: instagram

​ प्राइवेसी की इज्जत​

सबसे बड़ी बात तो ये है कि एक उम्र में बाद मां को भी बच्चे की प्राइवेसी की इज्जत करनी चाहिए। इस तरह के सवाल उनके भरोसे को आहत करते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बुद्धिमान बच्चों में जन्म से होती है ये 3 आदतें, तभी जीवन में छूते हैं बुलंदियां

ऐसी और स्टोरीज देखें