Oct 23, 2023
मलाइका का ये सीक्वेंस कॉटन पैटर्न वाला जैकेट बैलून स्टाइल का ब्लाउज चोली भी गजब ढा रहा है। साड़ी पर आप इसे चोकर सेट संग फ्लॉन्ट करें।
Credit: Instagram
साड़ी संग बवाल लुक के लिए मल्ला का ये डीप यू नेक कट स्लीव्स वाला ब्लाउज भी कुछ कम नहीं है।
टिशू सिल्क साड़ी संग मलाइका का ये डीप नेक का ब्लाउज काफी सही लग रहा है। आप हॉल्टर नेक भी ट्राई कर सकती हैं।
मॉडर्न लुक के लिए टर्टल नेक का ये ब्लाउज भी गजब है, आप इसके साथ कंट्रास्ट साड़ी ड्रेप कर सकती हैं।
सीक्वेंस का ये पतले स्ट्रैप वाला ब्लाउज भी मलाइका के हुस्न में चार चांद लगा रहा है।
एलिगेंट लुक के लिए मलाइका का ये नेट सीक्वेंस वाला बोट नेक ब्लाउज भी बेहतरीन लग रहा है।
डिजाइनर चैक्स वाली बैक का ये ब्लाउज भी काफी स्टाइलिश लग रहा है। करवा चौथ की साड़ी पर खूब खिलेगा।
जैकेट स्टाइल वाला मलाइका का ये ब्लाउज भी कमाल का लुक दे रहा है। राजसी अवतार के लिए आप इसे मांग टीका संग फ्लॉन्ट करें।
पर्ल वर्क वाले ब्लाउज हर स्टाइल की साड़ी पर जचते हैं, आप ऐसा ब्लाउज करवा चौथ पर जरूर से पहने।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स