राजस्थानी लोग बड़े चाव से खाते हैं 'मच्छर के पकौड़े', जानें कैसे बनती है ये चटपटी डिश?

Srishti

Apr 21, 2024

अतरंगी डिशेज

यूं तो आपके फ्रॉग लेग, घमंडी मिठाई, पलंगतोड़ पान जैसी कई अतरंगी डिशेज का नाम सुना होगा।

Credit: canva

IRCTC Uttarakhand Package

अजीब नाम

लेकिन आज हम आपको ऐसी डिश में बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम ही आपको हैरान कर देगा।

Credit: canva

मच्छर पकौड़ा

जी हां, ये डिश कुछ और नहीं बल्कि राजस्थान के भरतपूर का फेमस मच्छर पकौड़ा है।

Credit: canva

Drinks For Joint Pain

स्वादिष्ट डिश

मच्छर पकौड़ा इतना ज्यादा स्वादिष्ट होता है कि इसे राजस्थानी लोग ही नहीं, देशभर में लोग बड़े चाव से खाते हैं।

Credit: canva

कैसे बनता है?

मच्छर पकौड़े को साबूत चने का पिसा हुआ बेसन, देसी मसाले और बारीक कटे हुए प्याज मिलाकर बनाया जाता है।

Credit: canva

सामग्री

इसे बनाने के लिए आपको एक बाउल में बेसन लेना है और उसमें बारीक कटे हुए प्याज मिलाने हैं।

Credit: canva

तैयार करें घोल

इसके बाद इस मिश्रण में हल्दी, नमक, मिर्च और धनिया पाउडर मिलाकर एक घोल तैयार करना है।

Credit: canva

तेल में फ्राई

अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करके इस घोल को बड़ी सावधानी से उसमें पकौड़े का आकार देते हुए डालते जाना है। आपके मच्छर पकौड़े छनकर तैयार हैं।

Credit: canva

राजस्थान में फेमस

हां, आपको ये साधारण प्याज के पकौड़े लग रहे होंगे, लेकिन राजस्थान के भरतपूर में ये मच्छर पकौड़े के नाम से ही मशहूर है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है अफगानिस्तान की नेशनल डिश, जानें अफगानी कैसे बनाते हैं इसे

ऐसी और स्टोरीज देखें