एक मांग टीका बदलेगा दुल्हनिया का पूरा लुक, ट्राई करें मांग टीका के ये 10 ट्रेंडी डिजाइन

Srishti

May 6, 2024

हैवी मांग टीका

चौड़े माथे के लिए इस तरह का हैवी मांग टीका काफी अच्छा लगता है। इस तरह के मांग टीके चांदबालियों के साथ स्टाइलिश लगते हैं। कुंदन और मोती वाले मांग टीके एलीगेंट होते हैं।

Credit: instagram

जींस की कहानी

​स्टोन मांग टीका​

मांग टीके का ये स्टाइल आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह का मांग टीका आपको एलीगेंट लुक देती है।

Credit: instagram

वैशाख अमावस्या पूजा विधि

​सिंपल मांग टीका​

अगर आप हैवी मांग टीका नहीं कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का सिंपल मांग टीका आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस मांग टीके को इंडो-वेस्टर्न या सिंपल ड्रेसेज के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

Credit: instagram

लहसुन के फायदे

​पासा मांग टीका​

ब्राइडल लुक को थोड़ा डिफरेंट बनाना चाहती हैं, तो पासा मांग टीका चुन सकती हैं। जिसे मांग के बीचों-बीच नहीं, बल्कि साइड में कैरी किया जाता है। शादी के अलावा आप इसे मेहंदी, संगीत फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

Credit: instagram

​पंजाबी मांग टीका​

अगर आप एक पंजाबी दुल्हन का लुक चाहती हैं तो ऐसे गोल या अंडाकार आकार में ओवरसाइज्ड मांग टीका लगा सकती हैं। यह मांग टीका स्टोन्स, क्रिस्टल और मोतियों से मिलकर बना होता है और दुल्हन को परफेक्ट लुक देता है।

Credit: instagram

​चांद मांग टीका​

यह मांग टीका का एक पुराना लेकिन सबसे ज्यादा चलने वाला खूबसूरत डिज़ाइन है। यह दुल्हन को नेचुरल लुक देने के साथ खूबसूरत भी बनाता है। किसी भी तरह के ऑउटफिट के साथ ये दुल्हन के श्रृंगार को परफेक्ट बनाता है।

Credit: instagram

​सिमेट्रिकल मांग टीका​

आप अपने खास दिन के लिए कांजीवरम साड़ी पहन रही हैं, तो इस तरह का सिमेट्रिकल मांग टीका इसके साथ सुंदर लगेगा। आजकल किसी भी ब्राइडल ऑउटफिट के साथ ऐसे मांग टीका का चलन में आ गया है।

Credit: instagram

​पर्ल मांग टीका​

सफेद मोती, काले बालों पर विशेष रूप से शानदार दिखते हैं। यह मांग टीका खूबसूरत मोतियों से मिलकर बना होता है और रात की पार्टी में बेहद खूबसूरत नजर आने के साथ दुल्हन की खूबसूरती को भी बढ़ाता है।

Credit: instagram

​कुंदन मांग टीका​

कुंदन मांग टीका दुल्हन के श्रृंगार के लिए एक सदाबहार विकल्प है। कुंदन वर्क हमेशा खूबसूरत लुक देता है। अपने आपको एक परफेक्ट ब्राइडल लुक देने के लिए अपनी शादी के दिन के लिए इस कुंदन मांग टीका को जरूर आजमाएं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पुराना हुआ ज़री-गोटा पत्ती का फैशन.. रॉयल लुक के लिए बेस्ट है ये एम्ब्रॉयडरी डिजाइन्स​

ऐसी और स्टोरीज देखें