योगी जी के यूपी में है मिठाइयों का शहर, इस वजह से कहलाता है 'सिटी ऑफ स्वीट्स'

कुलदीप राघव

Aug 6, 2023

मिठाइयों का शहर

नवाबों की नगरी लखनऊ मिठाइयों के मामले में खास पहचान रखती है। लखनऊ शहर की एक नहीं छह मिठाइयां वर्ल्ड फेमस हैं।

Credit: Instagram/Wikipedia

Kumar Vishwas Poem

सिटी ऑफ स्वीट्स

यही वजह है कि लखनऊ को मिठाइयों का शहर या सिटी ऑफ स्वीट्स कहा जाता है।

Credit: Instagram/Wikipedia

लखनऊ का खानपान

लखनऊ के खानपान के चर्चे दुनियाभर में लेकिन लखनऊ मिठाइयों के लिए इतना फेमस है, ये बात यूपीएससी टॉपर , आईएएस-आईपीएस भी नहीं जानते।

Credit: Instagram/Wikipedia

काली गाजर का हलवा

लखनऊ का काली गाजर का हलवा वर्ल्ड फेमस है। यहां आने वाले लोग काली गाजर का हलवा जरूर चखते हैं।

Credit: Instagram/Wikipedia

मक्खन मलाई

लखनऊ की दूसरी पॉपुलर मिठाई है मक्खन मलाई। मुंह में रखते ही पिघल जाने वाली ये मिठाई काफी पसंद की जाती है।

Credit: Instagram/Wikipedia

रेवड़ी

नवाबों के शहर लखनऊ की रेवड़ी का स्वाद तो सबसे अलग है ।

Credit: Instagram/Wikipedia

शाही टुकड़ा

आज दुनियाभर में फेमस हो चुका शाही टुकड़ा लखनऊ की ही पहचान है।

Credit: Instagram/Wikipedia

मलाई की गिलोरी

मलाई की गिलोरी लखनऊ में मिलती है और यहां आने वाले लोग इसे खाकर इसके दीवाने हो जाते हैं।

Credit: Instagram/Wikipedia

लखनऊ के पेड़े

मथुरा के पेड़े मशहूर हैं लेकिन आपने लखनऊ के पेड़े खा लिए तो स्वाद जीवनभर याद रहेगा।

Credit: Instagram/Wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन हीरो के फिल्मी कैरेक्टर के नाम पर रखें अपने क्यूट बेबी का नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें