Mar 24, 2023

BY: अवनि बागरोला

Navratri में बनाने के लिए बेस्ट हैं ये टेस्टी लो कैलोरी डिशेज, उपवास में जरूर करें ट्राई

साबूदाने की खिचड़ी

उपवास में खाने के लिए साबूदाने सबसे बेस्ट हो सकते हैं। साबूदाने की खिचड़ी को लो कैलोरी बनाने के लिए आप कम और अच्छे तेल में सब्जियां मिलाकर फ्राई कर सकते हैं।

Credit: Istock

कढ़ी-चावल

उपवास में हेल्दी लंच के लिए आप कढ़ी-चावल बना सकते हैं। समा के चावल के साथ नवरात्रि के उपवास में बढ़िया तड़के वाली कढ़ी बनाई जा सकती है।

Credit: Istock

साबूदाने की टिक्की

उपवास में आप लो कैलोरी डिश के तौर पर साबूदाने की टिक्की बना सकते हैं। साबूदाने की टिक्की को हेल्दी बनाने के लिए आप इसे तेल में तलने के बजाय एयर फ्राय कर सकते हैं।

Credit: Istock

केले का शेक

हेल्दी ड्रिंक जैसे आप फास्ट में केले का शेक बनाकर पी सकते हैं। कोशिश करें आप इसमें एक्स्ट्रा शक्कर न डाले और नेचुरल जुस पीएं।

Credit: Istock

पुलाव

नवरात्रि में समा के चावल खाना बहुत बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। उपवास में लो कैलोरी भेट भरने वाले खाने के लिए आप समा के चावल का सब्जियों वाला पुलाव बना सकते हैं।

Credit: Istock

कुट्टी की पूरी

उपवास में कुट्टी के आटे की एयर फ्राय की हुई पूरी भी बनाई जा सकती है। इसे आप किसी भी फरियाली सब्जी के साथ खा सकते हैं।

Credit: Istock

मखाने की खीर

उपवास में मखाने खाना अच्छा और हेल्दी होता है, आप नवरात्रि के व्रत में मखाने की स्वादिष्ट खीर बनाकर एन्जॉय कर सकते हैं। इसमें एडड शुगर न के बराबर डाले तो बेहतर रहेगा।

Credit: Istock

समा के चावल की इडली

टेस्टी और हेल्दी व्रत वाले स्नैक्स के तौर पर आप समा के चावल की इडली बना कर चटनी के साथ खा सकते हैं। इडली ही नहीं इस घोल से डोसा और उत्तपम भी बनाया जा सकता है।

Credit: Istock

छाछ

एनर्जी ड्रिंक के तौर पर उपवास में छाछ पीना बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ramadan पर कुर्ती-लहंगे के साथ बढ़िया लगेंगी ये हेयरस्टाइल्स, गर्ल्स जरूर करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें