Jul 7, 2023
अवनि बागरोलादूध पीना बेशक स्वास्थ्य के लिए बहुत हेल्दी होता है और अगर आप दूध पीना पसंद करते हैं, तो सावधानी जरूर बरतें।
Credit: Pexels
कई बार जाने अनजाने में हम दूध बिना ढके छोड़ देते हैं। जिस वजह से मच्छर तो कभी छिपकली भी दूध में गिर जाया करती हैं।
Credit: Pexels
छिपकलियां दिखने में जितनी अजीब और खतरनाक होती हैं उतनी ही जहरीली भी होती हैं।
Credit: Pexels
जितनी जहरीली छिपकली होती है, उसके दूध में गिर जाने से क्या दूध भी उतना ही जहरीला हो जाता है?
Credit: Pexels
अगर किसी व्यक्ति ने छिपकली गिरा हुई दूध पी लिया तो बेशक उसके पेट में गड़बड़ शुरू हो सकती है।
Credit: Pexels
पेट दर्द के साथ अगर आपने छिपकली गिरा हुआ दूध पी लिया है तो ऐसे में उल्टी की शिकायत भी आनी ही आनी है।
Credit: Pexels
बेशक ऐसा दूध पीने से आपकी तबियत बिगड़ सकती है, लेकिन इससे दूध जहरीला नहीं होता है। और व्यक्ति की ऐसा दूध पीने से मौत नहीं होती है।
Credit: Pexels
छिपकली के अंदर एक जहर की पोटली होती है, और वो महज दूध में गिर जाने से फटती नहीं है। हालांकि अगर वो जहर की पोटली दूध में फटे तो दूध खराब होगा।
Credit: Pexels
अब ये समझना जरूरी है कि, आपको नहीं पता आपके दूध में अगर छिपकली गिरी है, तो उसकी जहर की पोटली और चमड़ी का कितना असर हुआ है। इसलिए दूध ढंक कर रखें और ऐसा दूध न पिएं।
Credit: Pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स