​छिपकली दूध में गिर जाए तो वो जहरीला हो जाता है? एक्सपर्ट से जाने हैरान करने वाली बात

Jul 7, 2023

अवनि बागरोला

दूध पीना है पसंद?

दूध पीना बेशक स्वास्थ्य के लिए बहुत हेल्दी होता है और अगर आप दूध पीना पसंद करते हैं, तो सावधानी जरूर बरतें।

Credit: Pexels

खुला दुध

कई बार जाने अनजाने में हम दूध बिना ढके छोड़ देते हैं। जिस वजह से मच्छर तो कभी छिपकली भी दूध में गिर जाया करती हैं।

Credit: Pexels

Know beauty secret for monsoon

जहरीली छिपकली

छिपकलियां दिखने में जितनी अजीब और खतरनाक होती हैं उतनी ही जहरीली भी होती हैं।

Credit: Pexels

दूध में छिपकली

जितनी जहरीली छिपकली होती है, उसके दूध में गिर जाने से क्या दूध भी उतना ही जहरीला हो जाता है?

Credit: Pexels

पेट दर्द

अगर किसी व्यक्ति ने छिपकली गिरा हुई दूध पी लिया तो बेशक उसके पेट में गड़बड़ शुरू हो सकती है।

Credit: Pexels

उल्टी

पेट दर्द के साथ अगर आपने छिपकली गिरा हुआ दूध पी लिया है तो ऐसे में उल्टी की शिकायत भी आनी ही आनी है।

Credit: Pexels

दूध में जहर?

बेशक ऐसा दूध पीने से आपकी तबियत बिगड़ सकती है, लेकिन इससे दूध जहरीला नहीं होता है। और व्यक्ति की ऐसा दूध पीने से मौत नहीं होती है।

Credit: Pexels

जहर की पोटली

छिपकली के अंदर एक जहर की पोटली होती है, और वो महज दूध में गिर जाने से फटती नहीं है। हालांकि अगर वो जहर की पोटली दूध में फटे तो दूध खराब होगा।

Credit: Pexels

रखें ध्यान

अब ये समझना जरूरी है कि, आपको नहीं पता आपके दूध में अगर छिपकली गिरी है, तो उसकी जहर की पोटली और चमड़ी का कितना असर हुआ है। इसलिए दूध ढंक कर रखें और ऐसा दूध न पिएं।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये Trending निकनेम

ऐसी और स्टोरीज देखें