Nov 17, 2023

Miss Universe में श्वेता बनीं अप्सरा, कमल के मुकुट से दिखाई नए भारत की झलक

अवनि बागरोला

मिस यूनिर्वस 2023

मिस यूनिवर्स 2023 में भारत की 23 साल की श्वेता शारदा अपने हुस्न और हाजिरजवाबी से सबको अपना दीवाना बना रही हैं।

Credit: Instagram

मिस यूनिर्वस के कॉस्ट्यूम राउंड के लिए श्वेता ने खास ब्राउन रंग का फिश कट लहंगा ब्लाउज फ्लॉन्ट किया।

Credit: Instagram

IRCTC Singapore PKG

श्वेता का ने शानदार सी ड्रेस के साथ सिर पर महारानी सा बड़ा कमल फूल का मुकुट पहना था। टील ऑक्सीडाइज्ड देसी रॉयल की ज्वेलरी बेहतरीन लग रही है।

Credit: Instagram

Saturday Morning Wishes

खास था मतलब

श्वेता के इस अप्सरा लुक के पीछे खास मतलब था, स्लिट वाली लहंगा ब्लाउज ड्रेस से भारत और भारतीय नारी की शक्ति, अखंडता, घुलने मिलने की लचक, विविधता को दर्शाया गया है।

Credit: Instagram

एम्ब्रॉयडरी वर्क

शानदार राजसी बीड्स एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे में भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की आकृति को बेहतरीन अंदाज में बनाया था।

Credit: Instagram

आज की नारी

आज की नारी का रूप दर्शाती शानदार ड्रेस में मछली की लचक वाला एहसास भी जताया गया है। ऑर्गेंजा की ट्रेल भी बोल्ड, भारत के कंट्रास्ट और संतुलित भाव जता रही है।

Credit: Instagram

सिर का ताज

श्वेता के गोल्डन मुकुट में कमल के आकार के साथ भारत की अनेकता में एकता को दर्शाने का भाव है।

Credit: Instagram

गाउन लुक

सिल्क ऑर्गेंजा का कॉर्सेट लुक वाला नीला 3D फूल, क्रिस्टल पाइप, मेटलिक गाउन भी श्वेता पर गजब ढा रहा है।

Credit: Instagram

मर्मेड कट

बॉडी फिट मर्मेड कट का ट्रेल वाला गाउन श्वेता के कर्व्स पर जच रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अतरंगी साड़ी पहन सोनम कपूर ने किया विदेशी मेहमान का स्वागत, ब्लाउज देख फटी रह जाएंगी आंखें

ऐसी और स्टोरीज देखें