श्वेता के इस अप्सरा लुक के पीछे खास मतलब था, स्लिट वाली लहंगा ब्लाउज ड्रेस से भारत और भारतीय नारी की शक्ति, अखंडता, घुलने मिलने की लचक, विविधता को दर्शाया गया है।
Credit: Instagram
एम्ब्रॉयडरी वर्क
शानदार राजसी बीड्स एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे में भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की आकृति को बेहतरीन अंदाज में बनाया था।
Credit: Instagram
आज की नारी
आज की नारी का रूप दर्शाती शानदार ड्रेस में मछली की लचक वाला एहसास भी जताया गया है। ऑर्गेंजा की ट्रेल भी बोल्ड, भारत के कंट्रास्ट और संतुलित भाव जता रही है।
Credit: Instagram
सिर का ताज
श्वेता के गोल्डन मुकुट में कमल के आकार के साथ भारत की अनेकता में एकता को दर्शाने का भाव है।
Credit: Instagram
गाउन लुक
सिल्क ऑर्गेंजा का कॉर्सेट लुक वाला नीला 3D फूल, क्रिस्टल पाइप, मेटलिक गाउन भी श्वेता पर गजब ढा रहा है।
Credit: Instagram
मर्मेड कट
बॉडी फिट मर्मेड कट का ट्रेल वाला गाउन श्वेता के कर्व्स पर जच रही है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अतरंगी साड़ी पहन सोनम कपूर ने किया विदेशी मेहमान का स्वागत, ब्लाउज देख फटी रह जाएंगी आंखें