Oct 13, 2025
दिग्गज अदाकारा नूतन की लाडली पोती प्रनूतन ने हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए साड़ी वाला लुक फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram/Pranutan
नूतन जी की साड़ियों की खूबसूरत डिजाइन्स तो शाही अंदाज अक्सर याद किया जाता है।
Credit: Instagram/Pranutan
इस लेटेस्ट लुक में बेशक ही प्रनूतन अपनी दादी की तरह की लग रही हैं।
Credit: Instagram/Pranutan
इवेंट के लिए प्रनूतन ने बहुत ही खास लाइट पिंक कलर की टिशू सिल्क साड़ी पहनी थी। जिसका जुड़ाव उनकी दादी से था।
Credit: Instagram/Pranutan
प्रनूतन ने इस खास साड़ी में उनकी दादी की फिल्मों के नामों को लिखवाया था। गोल्डन जरी वर्क का ये लुक काफी अच्छा लगा।
Credit: Instagram/Pranutan
टिशू सिल्क की साड़ी पर कंट्रास्ट वर्क के साथ लिखे नाम तो जरी की पतली बॉर्डर का लुक कमाल लग रहा था।
Credit: Instagram/Pranutan
प्रनूतन ने साड़ी पर सीमा, मेरी, सुजाता, बंदिनी, मिलन, मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी फिल्मों के नाम लिखवाए थे। जिन फिल्मों के लिए नूतन जी को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
Credit: Instagram/Pranutan
साड़ी के साथ वाला हॉल्टर नेक का ब्लाउज भी बहुत ही ज्यादा सुंदर लगा।
Credit: Instagram/Pranutan
बेशक ही इस लुक में प्रनूतन बेहद प्यारी लग रही हैं। उनकी हेयरस्टाइलस ज्वेलरी, साड़ी ड्रेप सब कुछ परफेक्ट है।
Credit: Instagram/Pranutan
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स