गोरे-गोरे पैरों में खूब जचेगी सोने-चांदी की ये पायल, तीज के लिए देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

अवनि बागरोला

Jul 25, 2023

मोतियों वाली पायल

ट्रेडिशनल स्टाइल की ये सोने की मोतियों वाली पायल बहुत ही प्यारी लग रही है। पहली तीज मना रही लेडीज इसे साड़ी संग जरूर फ्लॉन्ट करें।

Credit: Instagram

ऑक्सीडाइज्ड पायल

गर्ल्स पर इस तरह की ऑक्सीडाइज्ड स्टाइल की पायल काफी बेहतरीन लुक देती हैं। चांदी पैटर्न की ये पायल सूट, साड़ी, लहंगे संग जेचगी।

Credit: Instagram

बीड्स पायल

काली और सिल्वर बीड्स से बनी ये पायल बिछिया भी बहुत क्लासी लुक दे रही है। ट्रेडिशनल से हटकर कुछ खरीदना है तो ये बेस्ट है।

Credit: Instagram

झालर वाली पायल

झालर पैटर्न की ये पायल बहुत ही देसी लुक दे रही है, आप अपनी साड़ी से मैच करती ऐसी पायल फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

घूंघरू वाली पायल

काले धागे वाली ये घूंघरू की पायल बहुत ही बोहो लुक वाली है, आप इसे रोज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

झालर वाली मल्टीकलर पायल

झालर पैटर्न वाली ये पतली सी मल्टीकलर पायल का लुक एथनिक संग पहनने के लिए परफेक्ट है।

Credit: Instagram

कड़ा पायल

रेट्रो स्टाइल के कड़े जैसी ये पायल भी तीज-त्योहार पर पहनने के लिए गजब चॉइस है।

Credit: Instagram

सिंपल मल्टीकलर पायल

सिंपल और सुंदर पतली मल्टीकलर झालर वाली ये सोने की पायल का लुक भी बहुत बढ़िया है।

Credit: Instagram

कुंदन की पायल

हैवी लुक वाली पायल पहननी है तो फिर ये सफेद और हरे कुंदन वाली पायल बहुत ही प्यारी लगेगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Kargil War से जुड़ी वो जगहें जहां आज भी हैं वीरों के बलिदान के निशान

ऐसी और स्टोरीज देखें