Jul 13, 2024
Avni Bagrolaसूट-साड़ी संग वेस्टर्न लुक वाले पर्स नहीं बल्कि ऐसी देसी लुक वाली पोटलियां एकदम गजब का लुक देती हैं। अंबानी की शादी में आलिया की गुलाबी वर्क वाली पोटली भी बढ़िया लगी।
Credit: Instagram
ट्रेडिशनल गाउन लुक वाले अनारकली के साथ आराध्या ने भी गर्लिश लुक की मैचिंग मिंट ग्रीन और ब्लू शेड का पोटली पर्स कैरी किया था।
Credit: Instagram
हैवी जरी वर्क के गोल्डन लहंगे के साथ शनाया कपूर ने सिंपल क्लासी गोल्डन डोरी वाली पोटली कैरी की थी। हालांकि कंट्रास्ट लुक लहंगे के साथ जचता।
Credit: Instagram
पूजा हेगडे ने मस्टर्ड येलो लहंगे के साथ मैचिंग लुक का पोटली पर्स कैरी किया था। पूजा के पर्स पर खास डोरी वर्क था।
Credit: Instagram
आलिया भट्ट की मां शाहीन का गुलाबी पोटली पर्स और बहन शाहीन का कंट्रास्ट गोल्डन पर्स भी एक से बढ़कर एक लग रहा है।
Credit: Instagram
विद्या बालन ने लाल बनारसी सिल्क की साड़ी के साथ मैरून ट्रेडिशनल शेड का हैवी जरदोजी वर्क की पोटली कैरी की थी।
Credit: Instagram
रामचरण की पत्नी उपासना ने पेस्टल साड़ी संग बहुत ही सिंपल लुक की गोल्डन शाइन वाला पोटली पर्स फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram
कियारा आडवाणी के बैगनी लहंगे के साथ वाला गुलाबी सीक्वेन झालर वर्क वाला पोटली पर्स काफी नया लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
ऐश्वर्या ने भी लाल सूट के साथ मैरून हैवी जरी स्टोन वर्क की पोटली फ्लॉन्ट की थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स