खूब ट्रेंड में है ऐसी डिजाइन के पोटली पर्स, अंबानियो की शादी में सूट-साड़ी संग रहे सुपरहिट

Jul 13, 2024

Avni Bagrola

ट्रेडिशनल हैंडबैग का कलेक्शन

सूट-साड़ी संग वेस्टर्न लुक वाले पर्स नहीं बल्कि ऐसी देसी लुक वाली पोटलियां एकदम गजब का लुक देती हैं। अंबानी की शादी में आलिया की गुलाबी वर्क वाली पोटली भी बढ़िया लगी।

Credit: Instagram

Radhika Merchant Reception Dress

आराध्या की पोटली

ट्रेडिशनल गाउन लुक वाले अनारकली के साथ आराध्या ने भी गर्लिश लुक की मैचिंग मिंट ग्रीन और ब्लू शेड का पोटली पर्स कैरी किया था।

Credit: Instagram

Ambani Wedding Failure

शनाया की पोटली

हैवी जरी वर्क के गोल्डन लहंगे के साथ शनाया कपूर ने सिंपल क्लासी गोल्डन डोरी वाली पोटली कैरी की थी। हालांकि कंट्रास्ट लुक लहंगे के साथ जचता।

Credit: Instagram

पूजा की पोटली

पूजा हेगडे ने मस्टर्ड येलो लहंगे के साथ मैचिंग लुक का पोटली पर्स कैरी किया था। पूजा के पर्स पर खास डोरी वर्क था।

Credit: Instagram

सोनी और शाहीन की पोटली

आलिया भट्ट की मां शाहीन का गुलाबी पोटली पर्स और बहन शाहीन का कंट्रास्ट गोल्डन पर्स भी एक से बढ़कर एक लग रहा है।

Credit: Instagram

विद्या की पोटली

विद्या बालन ने लाल बनारसी सिल्क की साड़ी के साथ मैरून ट्रेडिशनल शेड का हैवी जरदोजी वर्क की पोटली कैरी की थी।

Credit: Instagram

उपासना की पोटली

रामचरण की पत्नी उपासना ने पेस्टल साड़ी संग बहुत ही सिंपल लुक की गोल्डन शाइन वाला पोटली पर्स फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

कियारा की पोटली

कियारा आडवाणी के बैगनी लहंगे के साथ वाला गुलाबी सीक्वेन झालर वर्क वाला पोटली पर्स काफी नया लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या की पोटली

ऐश्वर्या ने भी लाल सूट के साथ मैरून हैवी जरी स्टोन वर्क की पोटली फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीता अंबानी ने रचाई सबसे अनोखी मेहंदी, हथेली पर राधा-कृष्ण के साथ लिखवाया 11 लोगों का नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें