May 26, 2024
Avni Bagrolaसंगीत में रॉयल, एलिगेंट के साथ कम्फर्टेबल लुक का लहंगा पहनना है, तो राधिका मर्चेंट का गोल्डन सीक्वेंस वर्क लहंगा और ट्यूब कॉर्सेट चोली वाला कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा गजब है।
Credit: Instagram
गोल्डन में सिल्वर सीक्वेंस वाला ऑम्ब्रे इफेक्ट लहंगा और डीप वी नेक की फुल स्लीव्स चोली वाला कियारा का संगीत आउटफिट भी कुछ कम नहीं था।
Credit: Instagram
लहंगा लुक वाला ही ये काले सीक्वेंस वाला शरारा चोली और नेट की जैकेट कमाल लग रही है।
Credit: Instagram
परी ने भी अपने संगीत में सिल्वर हैवी सीक्वेंस वर्क का शरारा चोली और जैकेट स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
मर्मेड लुक वाला कृति खरबंदा का ये नीला हैवी सिल्वर जरी वर्क किया लहंगा और स्वीटहार्ट नेक की चोली और केप अपने आप में ही कमाल है।
Credit: Instagram
सीक्वेंस और मोतियों से लदा रकुल प्रीत का संगीत लहंगा भी ब्राइड्स की पहली पसंद बना हुआ है। बोट नेक चोली के साथ लहंगे का लुक और खिल कर आ रहा है।
Credit: Instagram
शॉर्ट अनारकली पैटर्न की कुर्ती के साथ गरारा स्टाइल करके भी बेहतरीन संगीत आउटफिट बनाया जा सकता है।
Credit: Instagram
श्लोका अंबानी का पिंक संगीत लहंगा भी काफी प्यारा पीस है। ऑफ शोल्डर पैटर्न में डीप वी नेक की चोली का लुक भी अपने आप में बवाल है।
Credit: Instagram
आयरा खान का रॉयल ब्लू लहंगा और उसके साथ वाला लाल कंट्रास्टिंग वेलवेट का हुड भी काफी वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स