Sep 12, 2024
Avni Bagrolaवेलवेट की कुर्ती के साथ बेहद खूबसूरत पटियाला सलवार का कॉम्बिनेशन बहुत ही ज्यादा कमाल का लगता है।
Credit: Instagram
सोनाक्षी का कुर्ती सलवार कलेक्शन वाकई एकदम कमाल का है। सोना जैसी काफ्तान कुर्ती और इसके साथ की बैगी पैंट्स आपको भी ट्राई करनी चाहिए।
Credit: Instagram
शॉर्ट कुर्ती के साथ इन दिनों कोई सलवार नहीं बल्कि ऐसे गरारा का भी खूब ट्रेंड है।
Credit: Instagram
कुर्ती के साथ ऐसी शानदार शरारा पैंट्स का भी स्टाइल एकदम सुपरहिट ही होता है।
Credit: Instagram
बेहद खूबसूरत मिरर तो फुलकारी वर्क की सलवार का भी ट्रेंड छप्पर फाड़ डिमांड में है।
Credit: Instagram
पुराने पैपलम स्टाइल की पैंट्स का लुक भी काफी शानदार आता है।
Credit: Instagram
काफ्तान स्टाइल की कुर्ती के साथ सोना अक्सर ऐसी स्टाइलिश लुंगी या धोती वाली पैंट्स ट्राई करें।
Credit: Instagram
हर सूट कुर्ती के साथ चूड़ीदार सलवार को एकदम कमाल लगती ही है।
Credit: Instagram
फ्रॉक कुर्ती के साथ ऐसी प्लाजो पैंट्स का लुक तो एकदम खिला खिला आता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स