​सावन की साड़ी संग खूब जचेंगे ऐसी डिजाइन के Potli Bags, आलिया वाला है मस्ट ट्राई​

Jul 17, 2024

Avni Bagrola

वेलवेट पोटली बैग

कियारा आडवाणी का ये गुलाबी वेलवेट और जरी गोटा बॉर्डर वाला पोटली बैग हर साड़ी संग सावन में सुंदर लगेगा।

Credit: Instagram

हार्ट पोटली बैग

पोटली स्टाइल में ही ये हार्ट शेप का सिंपल स्टाइलिश हैंडबैग बहुत ही कमाल लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

राइनस्टोन पोटली बैग

गुलाबी रंग का कियारा का राइनस्टोन से लदा हुआ लटकन वाला पोटली पर्स भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

पॉम पॉम पोटली बैग

मल्टीकलर लुक में ये पॉम पॉम वाला पोटली बैग भी बढ़िया लग रहा है। सावन के सूट तो साड़ी संग आप इसे फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

जरी वर्क पोटली बैग

आलिया भट्ट का ये हैवी जरी वर्क पोटली बैग इन दिनों खूब ट्रेंड में है। कंट्रास्ट साड़ी के साथ भी आपको ये बैग ट्राई करना चाहिए।

Credit: Instagram

गोटा पोटली बैग

हैवी जरी गोटा वाला ये मैरून पोटली बैग भी सावन की लाल हरी साड़ी संग चार चांद लगाने के लिए काफी है।

Credit: Instagram

सिल्क जरी पोटली बैग

आराध्या की सिल्क फैब्रिक पर जरी की लेस वाली ये पोटली भी काफी स्टाइलिश लग रही है।

Credit: Instagram

सिंपल पोटली बैग

बहुत ही ज्यादा बेसिक प्लेन लुक वाली ये गोल्डन पोटली भी काफी अच्छा क्लासी लुक देगी।

Credit: Instagram

चिकनकारी पोटली बैग

सिंपल क्लासी चिकनकारी वर्क वाले पोटली बैग्स भी काफी ट्रेंड में है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पत‍ि कैसा होना चाह‍िए, प्र‍ियंका चोपड़ा की मम्‍मी ने द‍िया था ये प्रैक्‍ट‍िकल ज्ञान

ऐसी और स्टोरीज देखें