​पुराना हुआ पटियाला-लेगिंग्स का जमाना, अब ऐसी डिजाइन की सलवार है फैशन में.. करें ट्राई​

May 1, 2024

अवनि बागरोला

वेलवेट पैंट

हर तरह की कुर्ती के साथ ऐसे स्टाइल की वेलवेट पैंट्स इन दिनों खूब फैशन में है। अनन्या से लेकर आलिया तक ने ऐसी वेलवेट की प्लाजो पैंट्स फ्लॉन्ट की है।

Credit: Instagram

जींस की कहानी

चूड़ीदार सलवार

अनारकली तो स्ट्रेट कुर्ती के साथ भी ऐसी वाली हैवी फ्लेयर चूड़ीदार सलवार खूब वायरल हो रही है।

Credit: Instagram

वैशाख अमावस्या उपाय

टाइट चूड़ीदार

ढीले-ढाले चूड़ीदार सलवार के साथ ही टाइट स्टाइल वाली चूड़ीदार सलवार का भी जलवा कम नहीं है।

Credit: Instagram

Coffee For Weight Loss

शरारा सलवार

शरारा सलवारों का क्रेज इन दिनों गजब सिर चढ़ रहा है। हर कुर्ती के साथ ऐसी स्टाइल की सलवार स्टाइल की जा सकती है।

Credit: Instagram

ट्राएंगल प्लाजो

प्लाजो पैटर्न में ही ऐसे ट्राएंगल फ्लेयर वाली सलवार भी गजब लुक देती है।

Credit: Instagram

गरारा सेट

हैवी घेर वाला ये मल्टीकलर फ्रिल वाला गरारा भी अपने आप में ही बहुत फैशनेबल लुक देता है।

Credit: Instagram

धोती सलवार

धोती लुक वाली ऐसी सलवार का स्टाइल भी बढ़िया लुक देता है।

Credit: Instagram

रफल सलवार

रफल फ्रिल पैटर्न की ऐसी सलवार भी लुक में जबरदस्त लगती हैं।

Credit: Instagram

स्लिट पैंट

नीचे हल्के से स्लिट कट वाली पैंट्स भी इन दिनों सूट के साथ खूब फैशन में चल रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्री वेडिंग में ही ईशा अंबानी ने पहन डाले थे इतने करोड़ के कपड़े, इस लहंगे में लूटी महफिल

ऐसी और स्टोरीज देखें