Sep 18, 2024
Avni Bagrolaनवरात्रि 2024 की डांडिया नाइट के लिए बढ़िया देसी लुक फ्लॉन्ट करना है, तो लहंगे के साथ ऐसी वाली ज्वेलरी के डिजाइन्स एकदम सुपरहिट लगेंगे।
Credit: Instagram
नवरात्रि के लहंगे के साथ ऐसी ऑक्सीडाइज़्ड पैटर्न की बोहो लुक ज्वेलरी बेस्ट लगती है। ये सिक्का स्टाइल की झुमकी ईयररिंग्स और मांगटीका का सेट भी अच्छा है।
Credit: Instagram
सिल्वर की कड़े वाले ट्रेडिशनल चूड़ियां तो नवरात्रि लुक के लिए ये घुंघरू स्टाइल का चोकर सेट भी बढ़िया लगेगा।
Credit: Instagram
मल्टीकलर की स्टोन बीड्स वाला ये ट्रेडिशनल रखड़ी चोकर भी बहुत ही शानदार देसी लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर स्टाइल में ही ऐसा झालर वाला नेकलेस तो ईयररिंग्स का सेट भी खूब जमा ठमा लुक देता है।
Credit: Instagram
नवरात्रि के लहंगे के साथ ये वाली नेकलेस और मांग टीके की जोड़ी तो सबसे ज्यादा बेस्ट लगेगी।
Credit: Instagram
ट्रेडिशनल कमरबंद, नथ, तो बोहो लुक वाला चेन लॉकेट नेकलेस काफी फेस्टिव वाइब्स दे रहा है।
Credit: Instagram
नवरात्रि पर हैवी लहंगे के साथ आप सिंपल लुक के लिए ऐसा लुक भी ट्राई कर सकते हैं।
Credit: Instagram
मिरर वाला चोकर सेट भी नवरात्रि में खूब सुंदर लुक देता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स